ब्रेकिंग न्यूज़

जिले में अब तक तकरीबन 8 लाख लोगों के बने आयुष्मान कार्ड बनाया

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजनांतर्गत जिला बेमेतरा में 20 सितंबर से 30 सितंबर 2024 तक आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जा रहा हैं। जिसके अंतर्गत जिले में निम्न गतिविधियां संचालित किया जा रहा हैं जैसे:- आयुष्मान कार्ड पंजीयन, स्वास्थ्य जॉच शिविर, पंजीकृत शासकीय चिकित्सालयों को चिकित्सकीय लाभ हेतु पुरस्कृत किया जाना इत्यादि। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ. यशवंत ध्रुव ने अपील की कि जिनका भी आयुष्मान कार्ड नही बना है वे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, मितानिनो व अस्पतालों में सम्पर्क कर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है और योजना का लाभ ले सकें।

आयुष्मान पखवाड़ा अंतर्गत जिले के गांव एवं वार्ड स्तर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से छुटे हुए् हितग्राहियों का शत्-प्रतिशत् आयुष्मान पंजीयन किया जाना है। वर्तमान में जिले के 7.98 लाख लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका हैं। आयुष्मान पखवाड़ा अंतर्गत समस्त शासकीय चिकित्सालयों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया हैं तथा जिले में योजनांर्गत पंजीकृत शासकीय चिकित्सकीयो में जिला चिकित्सालय बेमेतरा को वर्ष 2023-24 में जिले में सर्वाधिक क्लेम ब्लॉक किये जाने व समु. स्वा. केन्द्र खंडसरा को वर्ष 2023-24 में क्लेम ब्लॉक किया गया जिसमें से 0 रिजेक्सन क्लेम करने पर कलेक्टर जिला बेमेतरा द्वारा प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत 50 हजार से 5 लाख तक पंजीकृत चिकित्सालयों में निःशुल्क उपचार सुविधा प्रदान किया जाता हैं। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत गंभीर बिमारियों हेतु 25 लाख तक निःशुल्क ईलाज प्रदान किया जाता हैं, इस हेतु भी हितग्राहियों के पास आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक हैं। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का उद्देश्य सभी भारतीय नागरिकों को अस्पतालों, बीमा फर्मों और नागरिकों को आवश्यकता पड़ने पर इलेक्ट्रॉनिक रूप से स्वास्थ्य रिकॉर्ड तक पहुँचने में मदद करने हेतु डिजिटल स्वास्थ्य आईडी प्रदान करना है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook