ब्रेकिंग न्यूज़

बंदरचुआं में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

जशपुर : जिले के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर उनकी समस्याओं के निराकरण के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अनुसार बुधवार को कुनकुरी विकासखंड के ग्राम पंचायत बंदरचुआं के शासकीय बालक माध्यमिक शाला के प्रांगण में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेंद्र यादव एवं जनपद पंचायत सदस्य सुशील साय द्वारा किया गया।
 
इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण शिविर में पहुँचे। जहां उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ हितग्राहियों को योजनान्तर्गत लाभान्वित भी किया गया। इस शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को विभिन्न समाग्रियों का भी वितरण किया गया। जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के अंतर्गत 25 लखपति दीदियों को उन्नत किस्मों के बीजों, 15 किसानों को कृषि यंत्रीकरण योजना अंतर्गत 15 सिचाई पम्पों के साथ 04 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का भी वितरण किया गया। 

इस अवसर पर विभिन्न मांगों हेतु 74 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें राजस्व विभाग हेतु 02 आवेदन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग हेतु 02 आवेदन, जल संसाधन विभाग हेतु 01 आवेदन, विद्युत विभाग हेतु 03 आवेदन, शिक्षा विभाग हेतु 03 आवेदन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग हेतु 07 आवेदन, क्रेडा हेतु 02 आवेदन, परिवहन विभाग हेतु 53 आवेदन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना हेतु 01 आवेदन प्राप्त हुए। जिनकी मांगों का तुरन्त निराकरण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम कुनकुरी नंदजी पांडेय, सीईओ कुनकुरी कमलकांत श्रीवास, परियोजना प्रशासक आदिवासी विकास गोपाल मनहर, बन्दरचुआ सरपंच मीना साय सहित जिले के समस्त विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook