ब्रेकिंग न्यूज़

 लोकसभा निर्वाचन 2024: स्कूली बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
हाथों पर मेहंदी लगाकर दिया शत-प्रतिशत मतदान के लिए संदेश
 
जशपुर : लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदान के लिए जिले भर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय, कुनकुरी के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।इस दौरान छात्र-छात्राएं हाथों में वोट देने की अपील की तख्तियां लेकर चल रहे थे।
 
जिसमें पहले मतदान फिर जलपान, नर हो या नारी मतदान सब की जिम्मेवारी, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, मतदाता वोट हमारा अधिकार, कभी ना करें इसका बहिष्कार जैसी स्लोगन के साथ बच्चों जागरूकता का संदेश दिया । वही जिले के कुनकुरी में बिहान समूह  (दुलदुला ब्लॉक) की महिला मतदाताओं द्वारा मेहंदी लगा कर समस्त मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किया गया।
 
समूह की दीदीयों द्वारा चुनाव की मेहंदी कार्यक्रम के तहत अपने हाथों में मतदान संबंधी कई  स्लोगन लिखकर मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान बच्चों, महिलाओं  ने  कहा कि भारत एक मजबूत लोकतांत्रिक देश है। भारत के नागरिकों को शत प्रतिशत मतदान देकर एक सशक्त सरकार का निर्माण करने में अहम भूमिका निभाना चाहिए। देश के हर नागरिक जिनका उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो गया हो वे सभी 07 मई को अपना मतदान जरूर करें। मतदाता जागरूकता रैली एवं  मेहंदी कार्यक्रम को लेकर छात्र-छात्राओं और में महिलाओं   काफी उत्साह दिखाई दिया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook