ब्रेकिंग न्यूज़

 लोकसभा आम निर्वाचन-2023
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

 

आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होते ही संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत 20 मार्च तक कुल 23137 प्रचार सामग्री हटाई गई

 महासमुन्द : लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावी होते ही संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत सार्वजनिक और निजी संपत्तियों से वॉल राइटिंग, पोस्टर और बैनर हटाने की कार्यवाही की गई। एमसीसी के नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर श्री श्रवण कुमार टंडन ने बताया कि जिले में इन दोनों तरह की संपत्तियों से 20 मार्च तक कुल 23,137 प्रचार सामग्रियाँ हटाई गई हैं। सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के अंतर्गत 20 मार्च तक शासकीय परिसम्पत्ति पर कुल 10217, निजी परिसम्पत्ति पर कुल 12920 निराकृत/सामग्री हटाया गया।
 
सार्वजनिक सम्पत्तियों में दीवार लेखन के 2555, पोस्टर 3878, बैनर 2722 और अन्य सामग्रियां 1062 की संख्या में कुल 10217 सम्पत्तियां हटाई गई। इसी तरह निजी सम्पत्तियों में दीवार लेखन के 5934, पोस्टर 2298, बैनर 1767 एवं अन्य प्रचार सामग्रियों में 1953 इस तरह कुल 12952 सम्पत्तियों का विरूपण किया गया।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook