ब्रेकिंग न्यूज़

 सामग्री वितरण के लिए स्थापित स्ट्रांग रूम के लिए नोडल एवं सहायक अधिकारी नियुक्त
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए सामग्री वितरण स्थल/मतगणना स्थल कृषि उपज मंडी पिटियाझर महासमुंद में विधानसभा 39-सरायपाली, 40-बसना, 41-खल्लारी एवं 42-महासमुंद का स्ट्रांग रूम स्थापित किया गया है।
 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक द्वारा श्री संजय कुमार चौधरी वरिष्ठ कोषालय अधिकारी को स्ट्रांग रूम का नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी के रूप में श्री देवेन्द्र कुमार बाम्बोड़े सहायक कोषालय अधिकारी को नियुक्त किया गया है। 

नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी के सहयोग के लिए जिले में विधानसभावार तीन-तीन कुल 12 अधिकारी-कर्मचारी की ड्यूटी लगाई है। मतदान पश्चात ई.व्ही.एम. की प्राप्ति एवं मतगणना के लिए वितरण नियमानुसार कराये जाने एवं वितरण की गई ई.व्ही.एम. का नम्बरवार एवं चक्रवार की पंजी का संधारण कर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर से पावती लेने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी वरिष्ठ जिला कोषालय अधिकारी महासमुंद को दी गई है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook