ब्रेकिंग न्यूज़

 आंगनबाड़ी को साफ-सुथरा और संगठित आंगनबाड़ी केन्द्र बनाने हेतु निर्मल आंगनबाड़ी अभियान
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

महासमुंद : अभियान के  तहत जिले की सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में जनभागीदारी से जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य, पालक, युवा वर्ग, बच्चों एवं किशोरी बालिकाओं के माध्यम से आंगनबाड़ी को निर्मल किया जा रहा है। इस दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र को साफ-सुथरा और संगठित बनाने के लिए तीन मुख्य भाग पर ध्यान केद्रित किया जा रहा है।

जिसमें- आंगनबाड़ी का परिसर जैसे प्रवेश द्वार, परिसर और बरामदे को साफ-सुथरा रखना। अंदर का कमरा - जिसमें फर्श को साफ रखना, खाद्य वस्तुओं को साफ रखना, उपयोगी सामाग्री खिलौने, पोस्टर, प्ले कार्ड आदि को रचनात्मक ढंग के व्यवस्थित करना और बच्चों की पहॅुंच में रखना एवं एक्सपायरी डेट की दवाओं आदि का निपटान करना आदि। रसोई एवं भण्डार कक्ष - खाद्य पदार्थ स्वास्थ्यकर हो यह सुनिश्चित करना, खाद्य वस्तुएॅं स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित हो।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook