ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : प्रौढ़ शिक्षार्थी के आंकलन के लिए 30 मार्च को महापरीक्षा अभियान

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
महासमुंद : पढ़ना-लिखना अभियान के अंतर्गत 30 मार्च को प्रातः 10ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक प्रौढ़ शिक्षार्थी के आंकलन के लिए महापरीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। महासमुन्द जिले में आंकलन के लिए 67 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें से 09 केन्द्र नगरीय निकाय, एवं 58 केन्द्र ग्राम पंचायत क्षेत्र के लिए बनाया गया है। उक्त केन्द्र के लिये 67 केन्द्राध्यक्ष व 20 पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है। पढ़ना-लिखना अभियान के तहत जिले से 1199 असाक्षर महापरीक्षा अभियान में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए शिक्षार्थी सुविधा अनुसार निर्धारित समय के भीतर आंकलन में सम्मिलित हो सकेंगे। शिक्षार्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए तीन घण्टे का समय दिया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी एवं सदस्य सचिव जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण ने सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखण्ड परियोजना अधिकारी विकासखण्ड साक्षरता मिशन समिति को महापरीक्षा अभियान के संबंध में दिशा-निर्देश दिए है। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि शिक्षार्थी आंकलन में गुणवत्ता बनाए रखने की दृष्टि से यह आवश्यक है कि केवल ऐसे शिक्षार्थी ही आंकलन में शामिल होंगे। जिनका नाम सीजीस्कूलडॉटइन पोर्टल में अपलोड हो और जिनके द्वारा मोहल्ला साक्षरता केन्द्र में बुनियादी प्रवेशिका ऑक्षर झांपी का पठन-पाठन पूर्ण कर लिया गया हो।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook