ब्रेकिंग न्यूज़

जशपुर : जिला सीईओ ने सामुदायिक शौचालय, चबुतरा निर्माण, दिव्यांग शौचालय का किया निरीक्षण

  द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


बागबहार प्रशिक्षण केन्द्र में ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, और रोजगार सहायक की ली बैठक

मरनेगा की कार्य को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र पूर्ण करने के दिये निर्देश
No description available.

जशपुर : जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एस. मण्डावी ने दोकड़ा सामुदायिक शौचालय, पतरापाली के दिव्यांग शौचालय, शब्दमुण्डा के धान खरीदी केन्द्र के चतुबतरा निर्माण का निरीक्षण किया और पत्थलगांव विकास खण्ड के बागबहार प्रशिक्षण केन्द्र में ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, और रोजगार सहायक की बैठक लेकर लंबित निर्माण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।
No description available.
 
उन्होेंने कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करने की सख्त हिदायत दी है। समीक्षा के दौरान उन्होंने मनरेगा के निर्माण कार्यो की भी जानकारी ली और ग्राम पंचायतों में अधिक कार्य स्वीकृत कराकरके मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतोें में प्रतिदिन 1 लाख मजदूरों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है।
No description available.
 
 इस अवसर पत्थलगांव विकास खण्ड के जनपद सीईओ श्री सी.एल. सरल, फरसाबहार विकास खण्ड के जनपद सीईओ श्री कच्छवा एवं बैठक में 33 ग्राम पंचायतों के सचिव उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook