ब्रेकिंग न्यूज़

जशपुर : कलेक्टर और एसपी ने कोविड-19 की सुरक्षा के लिए टीका केन्द्र पहुंचकर लगवाये टीके

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


लोगो से अपील करते हुए कहा कि अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए टीके जरूर लगवाये
36 केन्द्रों में टीकाकरण किया जा रहा है

जशपुर : कलेक्टर श्री महादेव कावरे एवं पुलिस अधीक्षक बालाजी राव ने आज एक साथ जिला अस्पताल के पास नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र में कोविड-19 की सुरक्षा के लिए टीका लगवाये।
No description available.
 
और लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिना डर, भय कोरोना संक्रमण की सुरक्षा के लिए टीकाकरण अनिवार्य रूप से लगवाये साथ ही लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करें।
No description available.

कलेक्टर ने कहा की आज मैंने भी टीका लगवाकरके आधा घण्टा स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रहा और प्रतिदिन की तरह कलेक्ट्रोरेट कार्यालय आकर अपना कार्य सूचारू रूप से किया और निरीक्षण भी किया गया।
No description available.
 
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रंजीत टोप्पो, जिला टीकाकरण अधिकारी, डाॅ. आर.एस पैंकरा, स्वास्थ्य सलाहकार डाॅ. पुष्पेन्द्र सोनी, डाॅ. एस.एल. सिद्धार्थ एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

एसपी बालाजी राव ने आज कोविड-19 का टीका लगवाकर लोगों से आग्रह किया की  टीके अवश्य लगवायेे। उन्होंने कहा कि अपने व परिवार की सुरक्षा के लिये सभी को टीकारण लगाना बेहद जरूरी है।
 
जिला टीकाकरण अधिकारी, श्री आर.एस.पैंकरा ने जानकारी लेते हुए बताया कि आज द्वितीय चरण में फ्रन्टलाईन वर्कस 12725  का लक्ष्य रखा गया है। राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और नगरीय निकाय, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, कोटवारों को टीकारण किया जाना है।

अब तक 4770 लोगो को टीकाकरण किया जा चुका है। जिले के कुल 36 केन्द्र बानये गये हैं इनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला अस्पातल और होली क्रास कुनकुरी में टीकारण किया जाना है। सप्ताह के बुधवार, मंगलवार, शुक्रवार को टीका लगाया जाना है।

अवकाश को छोड़कर इनमें मनोरा विकास खंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आस्था जशपुर विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आरा और घोलेग, इसी प्रकार फरसाबहार विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तपकरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेलवा, और कोलहेनझारिया कुनकुरी विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर और रनपुर, बगीचा विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और पडरापाठ, कुर्रोग, सन्ना और मैनी शामिल हैं।

पत्थलगांव विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतबा, बागबहरा शेखरपुर, और सुरंगपानी कांसाबेल विकासखंड के बगिया शामिल है। इसी प्रकार जिले के जिला अस्पताल होली क्रॉस, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगांव, कुनकुरी, कांसाबेल, बगीचा मनोरा, दुलदुला, लोदाम, फरसाबहार शामिल है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook