ब्रेकिंग न्यूज़

जशपुर : एक मुश्त निपटान योजना  के तहत  वाहन स्वामी 31 मार्च 2021 बकाया राशि कर सकते है जमा

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


निर्धारित अवधि में टैक्स जमा नही करने पर टैक्स में नही दी जाएगी किसी प्रकार की छूट

जशपुर : कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन एवं जिला परिवहन अधिकारी श्री प्रकाश रावटे के निर्देशन में जिले में बकायादरों की सुविधा हेतु एक मुश्त निपटान व्यवस्था संचालित है।
 
वाहन स्वामी एकमुश्त निपटान अंतर्गत मासिक अथवा त्रैमासिक टैक्स जमा करने हेतु 31 मार्च 2021 तक जिला परिवहन कार्यालय जशपुर में संपर्क कर  योजना का लाभ ले सकते है।

जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि जिले में 01 अप्रैल 2013 से 31 दिसम्बर 2018 की स्थिति में 219 यात्री वाहन एवं ट्रकों से कुल 1 करोड़ 23 लाख 44 हजार 546 रुपये बकाया जमा करना शेष है।
 
जिसके अंतर्गत 52 यात्री एवं स्कूल बसों से कुल 51 लाख 90 हजार 245 रुपये एवं कुल 167 ट्रकों से 71 लाख 54 हजार 301 रुपये बकाया जमा करना शामिल है। बकाया राशि की वसूली किए जाने हेतु वाहन स्वामियों को जिला परिवहन कार्यालय जशपुर से नोटिश जारी किया गया है।

श्री रावटे ने बताया कि निर्धारित अवधि में टैक्स जमा नही करने पश्चात टैक्स में किसी प्रकार की छूट नही दी जाएगी। बकाया टैक्स जमा नही करने की स्थिति में भू-राजस्व संहिता के अंतर्गत बकाया कर की वसूली के लिए वाहन की जप्ति एवं अन्य चल-अचल सम्पति को कुर्क कर निलामी किया जाएगा। साथ ही उपरोक्त सभी वाहनों को ब्लैक लिस्ट एवं पंजीयन निरस्त करने की एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook