ब्रेकिंग न्यूज़

 जशपुर : कलेक्टर ने सौर सुजला योजना की समीक्षा की
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

 क्रेड़ा विभाग के अधिकारियों को दूरस्थ अंचल क्षेत्र और गौठानों में प्राथमिकता से सोलर पम्प लगाने के दिये निर्देश

सौलर सुजला योजना अंतर्गत् 90 प्रतिशत अनुदान पर जशपुर जिले को 2000 सोलर पंप लगाने का लक्ष्य दिया गया है

      जशपुर : कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज कलेक्टर सभा कक्ष में क्रेड़ा विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर सौर सुजला योजना की समीक्षा की।
No description available.
 
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी, क्रेडा विभाग के सहायक अभियंता श्री संदीप बंजारे एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
No description available.

कलेक्टर ने अधिकारियों को जिले के किसानों और दूरस्थ अंचलों  में निवास करने वाले लोगो को सौर सुजला योजना से लाभांवित करने के निर्देश दिये हैं और ऐसे गौठान जहां पानी की सुविधा है उन गौठानों में भी सौलर पम्प प्राथमिकता से लगाने के लिए कहा गया है। उन्होेंने सौर सुजला योजना की विभागीय लक्ष्य की भी जानकारी ली।

 क्रेड़ा विभाग के सहायक अभियंता श्री संदीप बनजारे ने बताया कि सौर सुजला योजनांतर्गत् जशपुर जिले को 2000 नग सोलर पम्प का लक्ष्य मिला है। वर्तमान में हितग्राहियों से आवेदन कृषि विभाग द्वारा लिए जा रहे हैं। अभी तक जिले में सौर सुजला योजनांतर्गत् कुल 6527 नग सोलर पम्प स्थापित किये जा चुके हैं।

नरूवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजनांतर्गत् गौठान, चारागाह में 05 एच.पजी. क्षमता के सोलर पंप स्थापित किया जा रहा है, जिससे मवेशी के लिए पेयजल, कंपोष्ट खाद बानाने  एवं चारागाह में सिंचाई का कार्य किया जा रहा है।

पाठ क्षेत्र के कृषको द्वारा मुख्य रूप से गेहूं, मिर्ची एवं सब्जी की खेती की जा रही है, जिससे आमदनी में बढ़ोतरी हुई है एवं जीवन स्तर में सुधार हुआ है। वर्ष 2020-21 हेतु हितग्राही अंष 03 एच.पी. अ.जा.,जन.जाति हेतु 10 हजार पि.वर्ग हेतु 15 हजार एवं सामान्य वर्ग हेतु 20 हजार रू देय है। 05 एच.पी. अ.जा.,जन.जाति हेतु 15 हजार पि.वर्ग हेतु 21 हजार एवं सामान्य वर्ग हेतु 25 हजार रू देय है। इसके अतिरिक्त हितग्राहियों से किसी प्रकार की अतिरिक्त राषि देय नही होगा। उक्त योजना पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध है। सौर सुजला योजना के लिए आवेदन ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook