ब्रेकिंग न्यूज़

जशपुर : ऊर्जा संरक्षण विषय पर चित्रकला एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का पुस्कार वितरण
     द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
जशपुर : छ.ग. राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण क्रेड़ा जशपुर द्वारा ऊर्जा संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा दक्षता विषय पर जिले के विभिन्न स्कूली छात्रों के द्वारा आॅनलाईन चित्रकला एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसका
No description available.
परिणाम जारी कर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जशपुर में नगद पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
No description available.
 
 

इसमें चित्रकला प्रतियोगिता में ग्रुप अ में प्रथम स्थान समीर कुमार कश्यप, कक्षा 7वीं, सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा. विद्यालय जशपुर, द्वितीय स्थान सृष्टि सन्यासी, कक्षा 8वीं, साउथ पाइंट इंग्लिश मीडिय स्कूल जशपुर, तृतीय स्थान श्रद्धा गुप्ता, कक्षा 8वीं, देव पब्लिक स्कूल जशपुर, द्वितीय ग्रुप बी में प्रथम स्थान कु. सुष्टि यादव,कक्षा 10वीं, शा.उ.मा.विद्यालय कोल्हेनझरिया, विकास खण्ड फरसाबहार, द्वितीय स्थान चनकेश्वर सिंह, कक्षा 12वीं, शा.उ.मा.विद्यालय जशपुर, तृतीय स्थान आयूष सिंह, कक्षा 11वीं देव पब्लिक स्कूल जशपुर इसी प्रकार स्लोगन लेखन में ग्रुप अ में प्रथम स्थान कु. नित्या अग्रवाल, कक्षा 8वीं, गुड शेफर्ड हाई स्कूल कोतबा, विकास खण्ड पत्थलगांव, द्वितीय स्थान कु. अंजना भगत, कक्षा 8वीं, मा.शा. लकराहारा, संकुल सहसपूर, विकास खण्ड फरसाबहार, तृतीय स्थान समीर कुमार कश्यप, कक्षा 7वीं सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा.वि. जशपुर, द्वितीय ग्रुप बी में प्रथम स्थान ओम प्रकाश यादव, कक्षा 11वीं, जशपुरांचल इंग्लिश मीडियम जशपुर, द्वितीय स्थान रूकसार खातुन, कक्षा 9वीं, शा.उ.मा.वि. चरईडांड़, तृतीय स्थान कु. ललिता यादव, कक्षा 10वीं, शा.उ.मा.वि. तुमला, विकास खण्ड फरसाबहार एवं जिले के अन्य बच्चों ने भी बहुत अच्छा चित्रकला एवं स्लोगन लेखन में रूचि लेते हुए शामिल हुए। पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन.कुजूर, सहायक अभियंता क्रेड़ा श्री संदीप बंजारे समेत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook