ब्रेकिंग न्यूज़

  जशपुर : जिले में प्रतिदिन 76 हजार लगभग लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा रोजगार
 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
जशपुर : जशपुर जिले में कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के.एस.मण्डावी के दिशा-निर्देश में स्थानीय स्तर पर अधिक से अधिक हितग्राही मूलक कार्य स्वीकृत कर ग्रामीण मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करा उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूती प्रदान कर रहा है।
No description available.

इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के.एस.मण्डावी ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा के कार्यो में सर्वाधिक कार्य स्वीकृति एवं श्रमिकों को नियोजित करने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ हुई है। उन्होंने बताया कि माह जनवरी में 42,55,971 मानव दिवस के एवज में 46,76,907 मानव दिवस अर्जित कर लिया गया है।

इस प्रकार जनवरी महीने के प्राप्त लक्ष्य के एवज में 110 प्रतिशत मानव दिवस अर्जित किया गया है। प्रतिदिन के हिसाब से 1 लाख मजदूरो को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है।

श्री मण्डावी ने बताया कि जिले में हितग्राही मूलक व सामुदायिक कार्यो डबरी, तालाब गहरीकरण, नवीन तालाब निर्माण, कुआॅ, साथ-साथ कृषि संबंधी कार्य व ’’जल संवर्धन व संरक्षण’’ के तहत् चेकडेम, बोल्डर डेम, ग्रेबियन पुल, सहित अधिकाधिक कार्यो को प्राथमिकता देते हुए योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इन कार्यो के माध्यम से जिले में प्रतिदिन लगभग 76787 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook