ब्रेकिंग न्यूज़

 चोरी के सोने चांदी के साथ आरोपी विजय यादव गिरफ्तार...

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

थाना टिकरापरा रायपुर के अपराध क्रमांक 388/24 धारा 454, 380 भादवि के अज्ञात आरोपी का पता तलाश कर चोरी गए मशरूका के साथ आरोपी विजय यादव उर्फ वेदप्रकाश यादव को किया गया गिरफ्तार।

प्रकरण में चोरी गए ईस्तेमाली सोने चांदी के ज्वेलरी किमती 2,50,000/रु को आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया। 

रायपुर : दिनांक 13.05.2024 को प्रार्थी दोमेन्द्र कुमार सिन्हा पिता धनरेश कुमार सिन्हा उम्र 30 साल साकिन झंडा चैक वर्मा किराना स्टोर्स के पास संजय नगर रायपुर थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की प्रार्थी अपने ड्यूटी चला गया और उनकी पत्नि एवं बच्चे अपने मायके चले गये थे रात करीबन 08ः00 बजे ड्यूटी से वापस घर आया तो देखा की उपर के कमरे का आलमारी का लाॅकर खुला हुआ था उसमें रखे सोने चांदी के ज्वेलरी कीमती 2,50,000/रु को कोई व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 388/24 धारा 454, 380 भादवि पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के संबंध में अवगत किया गया। 

प्रकरण को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से लिया गया और चोरी गए वाहन एवं अज्ञात आरोपी का पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तार कर चोरी गए सोने चांदी के ज्वेलरी को बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलत राम पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती श्री राजेश देवांगन, के निर्देशन में थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक दुर्गेश रावटे द्वारा थाना से पृथक से टीम तैयार कर प्रकरण के अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए मशरूका का पता तलाश कर शीघ्र ही अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार करने एवं चोरी गए मशरूका को बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया। 

टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण के अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए सोने चांदी के ज्वेलरी के पता तलाश प्रारंभ कर किया गया और घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीव्ही कैमरा का फुटेज को चेक कर आरोपी के हुलिया के संबंध में आसपास के लोगो से व मुखबीरों से पूछताछ कर आरोपी का चिन्हाकित कर आरेापी का लगातार पता तलाश आरोपी विजय यादव उर्फ वेद प्रकाश यादव पिता उमेश यादव उम्र 22 साल सा0 झण्डा चैक संजय नगर थाना टिकरापारा रायपुर को पकडकर कडाई से पूछताछ किया गया तो आरेापी द्वारा प्रार्थी के मकान से सोने चांदी के ज्वेलरी कीमती 2,50,000/रु को चोरी करना स्वीकार कर सोने चांदी को छुपा कर रखना बताया तब आरेापी के बताने पर उनके कब्जे से पुलिस द्वारा चोरी के मशरूका कीमती 2,50,000/रु को बरामद कर आरोपी को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी - विजय यादव उर्फ वेद प्रकाश यादव पिता उमेश यादव उम्र 22 साल सा0 झण्डा चैक संजय नगर थाना टिकरापारा रायपुर 
कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश रावटे थाना प्रभारी टिकरापारा, सहायक उप निरीक्षक विजय नेताम, प्रधान आरक्षक महेश नेताम, आरक्षक सुनील पाठक,अश्वन साहू, अरूण कुमार ध्रुव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook