ब्रेकिंग न्यूज़

पिछले  24 घंटे में 25 नए मामले, 48 जिलों में कोई नया केस नहीं
यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 25 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा इस दौरान 42 मरीज ठीक भी हुए हैं.

यूपी में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. सोमवार को प्रदेश में कोरोना के सिर्फ 25 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही 42 मरीज ठीक भी हुए. नए मामले 17 जिलों में सामने आए हैं. नए 25 मामलों में से 6 लखनऊ, तीन आगरा और दो वाराणसी में मिले हैं. 

24 घंटे में 48 जिलों में कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया. बता दें कि राज्य के 10 जिले पहले ही कोरोना मुक्त हो चुके हैं. इन 10 जिलों में कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं है. 

646 एक्टिव केस
प्रदेश में एक्टिव केस 646 रह गए हैं. मैनपुरी में 52 और कुशीनगर में 50 मामले एक्टिव हैं. सरकार की ओर से जारी बयान में बताया गया कि राज्य के 56 जिलों में कोरोना के 20 या उससे कम मामले हैं. इसमें पांच से कम सक्रिय मामले वाले 38 जिले भी शामिल हैं.

अधिकारियों ने बताया कि मामलों में निरंतर गिरावट के बावजूद रोकथाम महत्वपूर्ण है क्योंकि संक्रमण का खतरा अभी भी बना हुआ है. उन्होंने ये भी कहा कि 10 राज्य पहले से ही नए मामलों से जूझ रहे हैं. 

इतनी हुई मृतकों की संख्या
सरकारी बयान के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्‍य में किसी मरीज की मौत नहीं हुई. कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्‍या 22,763 बनी हुई है. वहीं, संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 17,08,500 हो गया है.

सरकार ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 42 मरीजों को संक्रमण से मुक्ति मिली है. राज्य में अब तक 16,85,091 मरीज ठीक हो चुके हैं. फिलहाल राज्य में उपचाराधीन मरीज 646 हैं. बयान में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में राज्य में 2.38 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया है जबकि अब तक राज्य में 6.59 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है.
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook