ब्रेकिंग न्यूज़

नारायणपुर : लापरवाही बरतने वाले सोनपुर के सचिव को किया गया निलंबित
नारायणपुर : जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राहुल देव द्वारा जिले के समस्त ग्राम पंचायतों के सचिव को ग्राम पंचायत मुख्यालय में उपस्थित रहकर अपने कर्तव्यों का संपादन करने के निर्देश दिये गये थे। बीते दिन कलेक्अर श्री अभिजीत सिंह द्वारा ग्राम पचंायत सोनपुर का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें सचिव ग्राम पंचायत सोनपुर श्री शान्तुराम शोरी मुख्यालय से अनुपस्थित पाये गये। ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि संबंधित सचिव ग्राम पंचायत बेनूर में निवास करते हैं एवं सप्ताह में केवल एक बार ही ग्राम पंचायत सोनपुर आते हैं। इसके साथ ही महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत माह मई 2020 के पश्चात कार्यरत मजदूरों को पर्याप्त राशि उपलब्ध होने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया है। 

श्री शान्तुराम शोरी का यह कृत्य शासकीय कार्यो में तत्पर, कर्तव्यनिष्ठ एवं संनिष्ठ नहीं होना परिलक्षित करता है।  इस कृत्य को ध्यान में रख कर छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियम 1999 के तहत्  तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री शान्तुराम शोरी को जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। इनका मुख्यालय कार्यालय जिला पंचायत नारायणपुर निर्धारित किया गया है। ग्राम पंचायत सोनपुर का संपूर्ण प्रभार सचिव ग्राम पंचायत कुंदला श्री सोमसिंह नाग को सौंपा गया है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook