ब्रेकिंग न्यूज़

दुर्ग : हमारे देश की परंपरा गहराई से आध्यात्मिक

  द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


रुद्राक्ष शोध संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने किया संबोधित

दुर्ग : हमारे देश की परंपरा गहराई से आध्यात्मिक है। आध्यात्मिकता हमारे जीवन को सार्थकता प्रदान करती है। हमारे आचरण को शुद्ध करती है। बेल्हारी में आयोजित कार्यक्रम में यह संदेश गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने दिया। कार्यक्रम का आयोजन रूद्राक्ष शोध संस्थान ने किया।
No description available.

इस मौके पर रूद्राक्ष के पौधों का रोपण भी किया गया। मंत्री ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा कि आध्यात्मिकता हमारे कार्यों को उचित उद्देश्य प्रदान करती है। हम अपने कार्यों को बेहतर तरीके से करने के लिए प्रवृत्त होते हैं। उन्होंने कहा कि रुद्राक्ष शोध संस्थान द्वारा यह कार्यक्रम किया जा रहा है। यह बहुत अच्छी बात है।

समाज में अच्छी चीजों का संदेश ऐसे कार्यक्रमों से जाता है। सत्संग का विशेष महत्व होता है। बेहतर विचारों से बेहतर कर्म की पृष्ठभूमि तैयार होती है। इस मौके पर साहित्यकार श्री परदेशीराम वर्मा एवं आचार्य श्री गिरधर शर्मा ने भी अपना संदेश दिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री आशीष वर्मा भी उपस्थित रहे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook