ब्रेकिंग न्यूज़

जिले के आठ युवाओं ने लिया हरित कौशल विकास का प्रशिक्षण

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

जय प्रकाश ठाकुर 
दन्तेवाड़ा, 08 अप्रैल 2021। दन्तेवाड़ा जिले के अन्तर्गत आठ ग्रामों के आठ चयनित युवाओं को रोजगार प्रदाय करने हेतु केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के द्वारा हरित कौशल विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत प्लांट टिशू कल्चर और गुणवत्ता रोपण सामग्री उत्पादन के संबंध में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु माह फरवरी 2021 में 01 माह के लिए इंस्टीट्यूट फॉर फॉरेस्ट जेनेटिक्स एण्ड ट्री ब्रीडिंग (प्थ्ळज्ठ) पोस्ट-कोयाम्बटूर भेजा गया था।
ग्राम कारली निवासी श्री विपिन कुमार साहू, मुरकी निवासी कु. संगीता ठाकुर, कटूलनार निवासी श्री कुम्मी कुमार यादव, मड़से निवासी श्री विजय कुमार, गीदम निवासी श्री सुखलाल मण्डावी, भूतपदर निवासी श्री हेमंत कुमार, भूतपदर निवासी श्री सम्भूनाथ, कोशलनार निवासी श्री शंकर सिंह नाग के द्वारा सफलतापूर्वक माह मार्च 2021 को 01 माह का प्रशिक्षण प्राप्त कर वापस दन्तेवाड़ा प्रस्थान करने के पश्चात् विभाग प्रमुख श्री संदीप बलगा, (भा.व.से) वनमण्डालाधिकारी दन्तेवाड़ा, एवं श्री थेजस शेखर,(भा.व.से) प्रशिक्षु संलग्नाधिकारी दन्तेवाड़ा, के द्वारा युवाओं को सफलतापूर्वक किये गये पाठ्यक्रम और उनके अनुशासन और प्रतिबद्धता की प्रशंसा करते हुये प्रमाण-पत्र से समानित किया गया। समस्त प्रशिक्षित युवाओं के द्वारा वनमण्डलाधिकारी एवं संलग्नाधिकारी दन्तेवाड़ा को प्रशिक्षण से प्राप्त अनुभव को साझा किया गया एवं प्रशिक्षण प्रदाय किये जाने हेतु आभार व्यक्त किया गया। युवाओं को प्रमाण-पत्र वितरण में दन्तेवाड़ा वनमण्डल के उपवनमण्डलाधिकारी दन्तेवाड़ा एवं उपवनमण्डलाधिकारी गीदम भी उपस्थिति थे।
दन्तेवाड़ा वनमण्ड अंतर्गत विभिन्न परिक्षेत्रों में स्थित पातरास नर्सरी, कारली नर्सरी, तथा नेरली नर्सरी में युवाओं के द्वारा प्लांट टिशू कल्चर और गुणवत्ता रोपण सामग्री उत्पादन से प्रशिक्षण में प्राप्त अनुभव को प्रायोगिक अनुप्रयोग को उपयोग किया जावेगा।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook