ब्रेकिंग न्यूज़

लोन वरार्टू: 3 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया...

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा- जय प्रकाश ठाकुर 


‘‘लोन वरार्टू‘‘ घर वापस आईये अभियान से प्रभावित होकर 03 माओवादियों ने उप पुलिस महानिरीक्षक (परि)
सीआरपीएफ एवं पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा के समक्ष किया आत्मसमर्पण 

दन्तेवाड़ा : जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् जिला दंतेवाडा के विभिन्न ग्रामों के व्यक्ति जो प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय है उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए थाना/कैपों एवं ग्राम पंचायतों में संबधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों के नाम चस्पा कर लोन वरार्टू (घर वापस आईये) अभियान चलाया जा रहा है एवं पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री सिद्धाथ र् तिवारी (भा.पु.से.) के द्वारा नक्सली संगठन में सक्रिय माओवादियों से आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए लगातार आह्वान कर अपील किये जाने पर आज दिनांक 14.03.2022 को मलांगेर एरिया कमेटी के जबेली पंचायत अन्तर्गत कार्यरत माओवादी क्रमषः (1) जबेली पंचायत मिलिषिया सदस्य बामन राम मण्डावी उफर्तिर्री उर्फ मल्ला पिता जोगा मण्डावी उम्र लगभग 39 वर्ष जाति माडि़या निवासी जबेली स्कूलपारा थाना अरनपुर, (2) जबेली पंचायत सीएनएम सदस्या श्रीमती जोगी कलमूमी पति देवा मण्डावी उम्र लगभग 19 वष र् जाति माडि़या निवासी जबेली पटेलपारा थाना अरनपुर एवं (3) जबेली पंचायत सीएनएम सदस्या श्रीमती भीमे कुंजाम पति मंगडू मण्डावी उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी जबेली स्कूलपारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा ने माओवादी संगठन के खोखली विचारधारा से तंग आकर लोन वरार्टू (घर वापस आईये अभियान) एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास याेजना से प्रभावित होकर समाज के मुख्यधारा से जुड़कर विकास में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त करते हुए श्री विनय कुमार सिंह उप पुलिस महानिरीक्षक (परि) सीआरपीएफ, श्री सिद्धाथ र् तिवारी (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा, श्री अम्ब्रेष कुमार कमाडेण्ट 111 वीं वाहिनी सीआरपीएफ, श्री धमेन्द्र कुमार झा कमाडेण्ट 165 वीं वाहिनी सीआरपीएफ, श्री राजेन्द्र जायसवाल (रा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा, श्री कमलजीत पाटले (रा.पु.से.) पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुआकोण्डा, श्री अमित सिंह सहायक कमाडेण्ट 111 वीं वाहिनी ‘‘डी‘‘ कम्पनी सीआरपीएफ, श्री
आर0आर0 मिश्रा सहायक कमाडेण्ट 111 वीं वाहिनी ‘‘एफ‘‘ कम्पनी सीआरपीएफ, श्री षिषपाल सहायक कमाडेण्ट 165 वीं वाहिनी ‘‘जी‘‘ कम्पनी सीआरपीएफ, निरीक्षक एम मूर्ति 111 वीं वाहिनी सीआरपीएफ एवं श्री सुनील जैन थाना प्रभारी अरनपुर के समक्ष थाना अरनपुर में आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण कराने में विषेष आसूचना शाखा जिला दन्तेवाड़ा का विषेष योगदान रहा।

लोन वरार्टू अभियान के तहत् अब तक 128 इ र्नामी माओवादी सहित कुल 529 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं। 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook