ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : चिरमिरी क्षेत्र में खनिज कोयले का अवैध परिवहन करते दो वाहनों के मालिकों से एक लाख रू. अर्थदण्ड कराया गया जमा
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'

कोरिया : खनि अधिकारी ने बताया कि खनि निरीक्षक एवं खनि अमला द्वारा दिनांक 03.03.2021 को तहसील चिरमिरी क्षेत्र में भ्रमण के दौरान दो वाहनों को खनिज कोयले मात्रा 6 घनमी. का अवैध परिवहन करते पाया गया, जिसे मौके पर पकड़कर थाना चरचा के अभिराक्षार्थ में दिया गया।

उक्त वाहन मालिकों के विरूध्द छ0ग0 गौण खनिज नियम 2015 के नियम 71 के तहत प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार एक लाख रू. अर्थदण्ड खनिज मद में जमा कराया गया। कलेक्टर के निर्देषन पर खनिजों के अवैध उत्खनन/परिवहन पर निरंतर कठोर कार्यवाही जारी रहेगी।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook