ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : मानस भवन बैकुंठपुर में हुआ दिव्यांग बच्चों के लिए आकलन शिविर का आयोजन

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'


कलेक्टर श्री राठौर ने शिविर में शामिल होकर बच्चों की दी जा रही सुविधाओं की ली जानकारी

कोरिया : विकासखंड बैकुंठपुर के मानस भवन में आज 06 मार्च को समग्र शिक्षा अभियान कोरिया के तत्वाधान में कलेक्टर श्री एस एन राठौर के मार्गदर्शन तथा जिला मिशन समन्वयक श्री अजय कुमार मिश्रा एवं अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री एसएस दुबे के सतत निर्देशन में दिव्यांग बच्चों के आकलन शिविर का आयोजन किया गया।
 
कलेक्टर श्री राठौर ने आकलन शिविर में शामिल होकर दिव्यांग बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा भी उपस्थित रहे।

इस आकलन शिविर में 6 से 14 वर्ष की आयु के 66 दिव्यांग छात्र-छात्राओं का आकलन किया गया। जहां बच्चों का मेडिकल प्रमाण पत्र बनाने हेतु मेडिकल फार्म भरवाया गया एवं नवीनीकरण के साथ ही फोटोग्राफी की गई।
 
आकलन शिविर में दिव्यांग बच्चों के साथ उनके अभिभावक तथा संबंधित विद्यालय के एक शिक्षक शामिल हुए। कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं, पालकों, अभिभावक तथा शिक्षकों को सैनिटाइज कर मास्क वितरण किया गया।

आकलन के माध्यम से चिन्हांकित छात्र-छात्राओं को परीक्षण करते हुए उनके लिए उपयोगी उपकरण संबंधी जानकारी दी गई। जिला अस्पताल के डॉक्टर मुकेश कुमार हेला नाक कान गला विशेषज्ञ एवं मूकबधिर श्रवण बाधित, डॉक्टर वाई.एस. सराटिया शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर श्रीमती मधुरिमा पैंकरा नेत्र रोग विशेषज्ञ दृष्टिबाधित, डॉक्टर ए के कारण अस्थि रोग विशेषज्ञ, श्री राम प्यारे गौतम जी के द्वारा शिविर में शामिल होने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राओं का आकलन किया गया।

इस अवसर पर श्री श्यामा शंकर सहायक कार्यक्रम समन्वयक समावेशी, श्री राजकुमार चाफेकर कार्यक्रम समन्वयक पेडागाजी, श्री विजय सिंह जिला लेखापाल समग्र शिक्षा, श्री देवेश जयसवाल विकासखंड शिक्षा अधिकारी बैकुंठपुर, श्री नीलेश शुक्ला खंड स्रोत समन्वयक विकासखंड बैकुंठपुर, श्रीमती सरिता सोनी बीआरपी समावेशी खंड स्रोत कार्यालय, तथा विकासखंड बैकुंठपुर के समस्त शैक्षिक समन्वयक भी उपस्थित हुए।  

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook