ब्रेकिंग न्यूज़

नारायणपुर : क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और अधिकारी-कर्मचाारियों ने शांति का संदेश देने लगायी दौड़

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'


मैराथन का मकसद माड़ में पूर्ण शांति-महानिरीक्षक श्री संुदरराज

नारायणपुर : अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन का जिला मुख्यालय नारायणपुर में शानदार शुभारंभ हुआ। तड़के से ही धावकों का उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आना शुरू हो गया। सभी ने अबूझमाड़ हाफ पीस मैराथन की टी-शर्ट पहन रखी थी। इवेन्ट दल द्वारा जुम्बा कराया गया। डीजे की धुन पर वार्म अप कराया गया ।
No description available. 

नारायणपुर से शांति का संदेश देश के हर कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, छत्तीसगढ़ी अभिनेताओं, कलाकारों एवं अधिकारी-कर्मचारियों सहित गणमान्य नागरिक, युवक-युवतियां ने 21 किलोमीटर की दौड़ लगायी।
No description available.

जिनमें कमिश्नर बस्तर संभाग श्री जी.आर चुरेन्द्र, बस्तर रेंज पुलिस महानिरीक्षक श्री सुंदरराज पी. कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, आईपीएस श्री जितेन्द्र शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदलपुर श्री  ओपी शर्मा, और अधिकारी-कर्मचारियों ने इस मौके का भर-पूर आंनद लिया।
No description available.

विधायक भिलाई नगर श्री देवेन्द्र यादव, पुलिस महानिरीक्षक, श्री सुंदरराज पी, और पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, आईपीएस श्री जितेन्द्र शुक्ला ने निर्धारित समय में मैराथन दौड़ पूरी की।
No description available.
दौड़ पूरी कर बस्तर रेंज श्री सुंदरराज पी ने पत्रकारों द्वारा पूछे गऐ सवाल पर कहा कि दौड़ का मकसद माड़ में पूर्ण शांति का पैगाम देना है। अबूझमाड़ में पहले से ज्यादा शांति हुई है। अब यहां के लोग विकास और सिर्फ विकास चाहते है। यहां पर कई तरह के निर्माण कार्य चल रहे है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook