ब्रेकिंग न्यूज़

 संगवारी मतदान कर्मियों को आब्जर्वर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बैकुंठपुर क्षेत्र के कुल 10 मतदान केंद्रों को बनाया गया है संगवारी बूथ

कोरिया : महिलाओं के नेतृत्व में संचालित होने वाले संगवारी मतदान दलों को पूरे उत्साह के साथ रवाना किया गया। मतदान दलों को लेकर जाने वाले वाहन को  लोकसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री कैलाश सुखदेव पगारे और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी और अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार मरकाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
 
संगवारी मतदान केंद्रों में नियोजित अधिकारी कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए प्रेक्षक श्री पगारे तथा कलेक्टर कोरिया श्री लंगेह ने कहा कि आप सब पूरी निष्पक्षता के साथ निर्भीक होकर मतदान प्रक्रिया संपन्न कराएं। पूरा जिला प्रशासन आपके सहयोग के लिए तत्तपर रहेगा। विदित हो कि लोकसभा निर्वाचन में आयोग के निर्देशानुसार कोरिया जिले में दस संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन 10 मतदान केंद्र चरचा कालरी क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 02, 03, 06, 07, 08, 09,एव 11 तथा छरछा केंद्र क्रमांक 32 तथा ग्राम पंचायत चेर व जनकपुर को संगवारी मतदान केंद्र बनाया गया है। यंहा पीठासीन अधिकारी के साथ अन्य समस्त मतदान कर्मी महिला अधिकारी मतदान केंद्र का संचालन करेंगी।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook