ब्रेकिंग न्यूज़

नारायणपुर : मावा नारायणपुर-युवा नारायणपुरः  कलेक्टर श्री धर्मेश साहू ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होने जिले के कलाकारों से की अपील

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


20 एवं 21 फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन 

नारायणपुर : जिले में आगामी 27 फरवरी को आयोजित होने वाले अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन-2021 के प्रमोशन एवं मैराथन में जिले के लोगो को जोड़ने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से 20 एवं 21 फरवरी को जिला प्रशासन की अभिनव पहल मावा नारायणपुर-युवा नारायणपुर के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

इस आयोजन के माध्यम से नगर सहित अंदरूनी क्षेत्रों के ग्रामीण एवं स्थानीय युवक-युवतियों की प्रतिभा को मंच प्रदान किया जायेगा। इस कार्यक्रम में एकल गायन प्रतियोगिता, सामूहिक गायन प्रतियोगिता, एकल नृत्य प्रतियोगिता, सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता आदि शामिल होंगे।

कार्यक्रम को दो वर्गो में बांटा गया है, जिसमें पहले वर्ग में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चे तथा दूसरे वर्ग में ओपन कैटेगरी रखी गयी है। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय आडिटोरियम में प्रातः 11 बजे से किया जायेगा। इच्छुक प्रतिभागी इन सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 19 फरवरी को कार्यालयीन समय में संपर्क कर पंजीयन करा सकते हैं।

विजेता प्रतिभागियों को जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने कलाकारों और जिलेवासियों से अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook