ब्रेकिंग न्यूज़

 विकाखंड के बागबहार, खरखट्टा, तमता और डुमरबहार के लिए 13 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति जारी
जशपुरनगर 16 जुलाई 2020 : कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने वित्तिय वर्ष 2019-20 के लिए छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण विकास प्राधिकरण मद से जिला जशपुर के लिए स्वीकृत कार्यां का ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग पत्थलगांव से प्राप्त तकनीकी स्वीकृति के आधार पर पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत बागबहार, खरखट्टा, ग्राम पंचायत तमता, ग्राम पंचायत डूमरबहार के लिए 13 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
 
इनमें शासकीय सिविल अस्पताल बागबहार के आहाता निर्माण के जीर्णाधार कार्य के लिए 10 लाख रुपए और ग्राम खरखट्टा के नलकूप खनन एवं पंप स्थापना कार्य वार्ड क्रमांक 13 कोरवापारा खरखट्टा के लिए 1 लाख रुपए, ग्राम पंचायत के लिए तमता के लिए नलकूप खनन एवंपंप स्थापना कार्य सूखबासुपारा के लिए 1 लाख रुपए और ग्राम पंचायत डूमरबहार में नलकूप खनन एवं पंप स्थापना कार्य के लिए 1 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook