ब्रेकिंग न्यूज़

मतदान केन्द्र व रिजर्व के मशीनों की कमिशनिंग के लिये अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सौंपा गया दायित्व

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा  


सूरजपुर : लोकसभा निर्वाचन 2024 के सफल संपादन हेतु विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-04-प्रेमनगर, 05-भटगांव, 06-प्रतापपुर के लिए निर्धारित होने वाले ई.व्ही.एम. एवं व्ही.व्ही.पैट मशीनों के कमिशनिंग 26 अप्रैल सुबह 10ः00 बजे से आई.टी.आई. भवन, पर्री के स्ट्रांग रूम में संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर के निर्देशन में किया जाना है। ई.व्ही.एम. एवं व्ही.व्ही.पैट मशीनों के कमिशनिंग का कार्य सफल रूप से संपादित किये जाने हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी ड्यूटी लगाई गई है।
        
विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर-04 के लिए श्री समीर शर्मा व श्री सूर्यकांत साय को प्रभारी अधिकारी, ई.व्ही.एम. एवं कमिशनिंग सामग्री वितरण हेतु सुश्री हीना टंडन को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र भटगांव-05 के लिये श्री सुरेन्द्र पैकरा व श्री संजय राठौर को प्रभारी अधिकारी व ई.व्ही.एम. एवं कमिशनिंग सामग्री वितरण हेतु सुश्री प्रियंका टोप्पो को प्रभारी अधिकारी बनाया गया एवं विधानसभा क्षेत्र प्रतापपुर-06 के लिए श्री पुष्पराज पात्र व श्री मोईनुद्दीन खान को प्रभारी अधिकारी बनाया तथा ई.व्ही.एम. एवं कमिशनिंग सामग्री वितरण के लिये श्री मुकेश  दास को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान केन्द्रों व रिज़र्व के मशीनों की कमिशनिंग कार्य हेतु ई.व्ही.एम. एवं व्ही.व्ही.पैट मशीनों के सेकेण्ड रेंडमाइजेशन एण्ड कमिशनिंग आयोग द्वारा जारी मेन्यूल ऑन इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एण्ड व्ही.व्ही पैट एडिसन -7  में दिये गये निर्देश के अंतर्गत संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर के जिम्मेदारी में किये जाने हेतु ड्यूटी लगाई गई है।
       
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-04- प्रेमनगर एवं 06-प्रतापपुर में लगे अधिकारी एवं कर्मचारी (भृत्य छोड़कर), 19 अप्रैल सुबह 10 बजे, जिला पंचायत सूरजपुर के सभाकक्ष में कमिशनिंग संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगें एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-05-भटगांव में लगे अधिकारी एवं कर्मचारी (भृत्य छोड़कर) 19 अप्रैल दोपहर 02 बजे, जिला पंचायत सूरजपुर के सभाकक्ष में कमिशनिंग संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगें तथा 26 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे से आई.टी.आई, भवन, पर्री सूरजपुर में स्थित स्ट्रांग रूम कमिशनिंग में दिये गये दायित्व का निर्वहन करेंगे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook