ब्रेकिंग न्यूज़

 सामान्य प्रेक्षक की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों की बैठक
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए सभी का सहयोग आवश्यक - सामान्य प्रेक्षक

महासमुंद : लोकसभा निर्वाचन 2024 के संबंध में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 09 महासमुंद के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री अनिल कुमार अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय राजनीतिक दल एवं अभ्यर्थियों व प्रतिनिधियों की बैठक ली। सामान्य प्रेक्षक श्री अग्रवाल ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संसदीय क्षेत्र में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए सभी राजनीतिक दलों का सहयोग आवश्यक है। आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदार बने। 

उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल अपनी शिकायत एवं समस्याओं के संबंध में सम्पर्क नम्बर पर जानकारी दे सकते हैं तथा न्यू सर्किट हाउस में प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक मिल सकते है। उन्होंने उपस्थित अभ्यर्थियों एवं प्रतिनिधियों से सुझाव भी लिए। बैठक में महासमुंद जिले के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री मनीष कुमार दबास, धमतरी एवं गरियाबंद के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री रामप्रभु उड़ई आर., कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निर्भय साहू मौजूद थे तथा पुलिस प्रेक्षक श्री एम. राकेश चंद्र कलासागर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण व अभ्यर्थीगणों में श्री ताम्रध्वज साहू इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्री गणेश राम ध्रुव हमर राज पार्टी, श्री महेश स्वर्ण निर्दलीय, श्री नारद प्रसाद निषाद शक्ति सेना भारत देश, श्री डॉ. आत्मानवरत्न बसपा, श्री संतोष बंजारे निर्दलीय, श्री दाउलाल चंद्राकर, श्री देवीचंद राठी, श्री अमित साहू बैठक में शामिल थे।

बैठक में सामान्य प्रेक्षक श्री अग्रवाल ने कहा कि सीलिंग कार्य के समय सभी राजनैतिक दल के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस निर्वाचन में चूंकि अभ्यर्थियों की संख्या 17 है इसलिए दो बैलेट यूनिट, एक कंट्रोल यूनिट और एक वीवीपैट मशीन का उपयोग होगा। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन सुबह 5ः30 बजे मॉक पोल प्रारम्भ होगा। मॉक पोल के दौरान अपने पोलिंग एजेंट अवश्यक भेजें। उन्होंने कहा कि सभी दल अपने प्रचार-प्रसार से संबंधित रैली, आमसभा, प्रचार सामग्रियों के मुद्रण की जानकारी देवें। व्यय प्रेक्षकों ने कहा कि व्यय लेखा रजिस्टर निरीक्षण के लिए निर्धारित अवधि में सभी राजनैतिक दल के प्रतिनिधि मौजूद होकर जानकारी देवें। पुलिस प्रेक्षक श्री कलासागर ने कहा कि सभी स्थानों पर भय मुक्त निवार्चन के लिए पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है। साथ ही अन्य समस्याओं के समाधान के लिए पुलिस कार्य कर रही है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक ने बताया कि मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों को 9 अप्रैल को निर्वाचक नामावली की एक-एक प्रति तथा फोटो रहित निर्वाचक नामावली की सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन के अन्य अभ्यर्थी चाहे तो निर्धारित प्रिंटिंग दर पर राशि अदायगी कर निर्वाचक नामावली की प्रति प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि डाक मतपत्र की गिनती लोकसभा मुख्यालय में ही होगी। कलेक्टर ने बताया कि यदि अभ्यर्थियों या किसी भी दल को शिकायतें प्राप्त होती है तो वे सी विजिल एप्प और कंट्रोल रूम के माध्यम से सीधे शिकायत कर सकते हैं। उक्त सभी विषयों पर प्रतिनिधिगण व अभ्यर्थी सहमत हुए। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook