ब्रेकिंग न्यूज़

 विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ पहुंची बगरा
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
संयुक्त सचिव भारत सरकार श्री पदम लाल नेगी ने शिविर का किया अवलोकन
 
समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य
 
बलरामपुर : विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत प्रतिदिन निर्धारित स्थानों में ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिले के विकासखंड वाड्रफनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत बगरा में हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा में संयुक्त सचिव भारत सरकार श्री पदम लाल नेगी शामिल हुए। इस दौरान लोगों के द्वारा उत्साहजनक होकर पारंपरिक रीति रिवाजों और नृत्य से रथ का स्वागत किया। इस रथ यात्रा से ग्रामीणों में काफी उत्साह है।जिसमे जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों उत्सुकता से शामिल हो रहे है। इस अवसर पर संयुक्त सचिव श्री नेगी शिविर में लगे स्टॉल का अवलोकन किया।
 
उन्होंने अद्यतन लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी ली। शिविर में मुख्य रूप से केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से पात्र हितग्राहियों का पंजीयन कर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। केन्द्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत अपने विचार व्यक्त किए। धरती कहे पुकार के अंतर्गत जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए नाट्य प्रस्तुति दी तथा रासायनिक खेती के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook