ब्रेकिंग न्यूज़

 ऑनलाईन माध्यम से करा सकते है, अपना रोजगार पंजीयन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
रोजगार पंजीयन हेतु इरोजगार पर जाए।
 
बलरामपुर : जिला रोजगार अधिकारी ने बताया है कि जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन में रोजगार पंजीयन शुरू हो गया है। रोजगार पंजीयत हेतु वेबसाइट ईरोजगार डॉट सीजी डॉट जीओव्ही डॉट इन में आवेदक स्वं अपना रोजगार पंजीयन कर सकते है। इसके लिए वेबसाइट पर जाकर अपना मोबाईल नम्बर रजिस्टर कर ओटीपी के माध्यम से वेरिफाई करना होगा तत्पश्चात् आधार कार्ड के अनुसार अपना नाम की एन्ट्री करनी होगी। आवेदक का मोबाईल नम्बर ही उसका यूजर आइडी होगा एवं पासवर्ड एसएमएस के द्वारा उसके मोबाईल नम्बर पर प्राप्त होगा।
 
आवेदक यदि पूर्व में रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो उसे अपना रोजगार पंजीयन नम्बर की एन्ट्री कर जांच करना हैं। यदि आवेदक पूर्व में पंजीकृत नहीं है, तो पोर्टल पर नये पंजीयन के रूप में समस्त जानकारियों की प्रविष्टि करना है। आवेदक अपना एक्स 10 (पहचान पत्र) ऑनलाइन प्रिंट कर सकता है। यह रोजगार पंजीयन प्रमाण-पत्र कम्प्यूटर जनित है, इसमें हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं है। नये वेबसाईट में नवीनीकरण एवं शैक्षणिक योग्यता दर्ज करने की व्यवस्था उपलब्ध नहीं होने के कारण आवेदक कृपया नवीनीकरण एवं शैक्षणिक योग्यता दर्ज करने हेतु एक सप्ताह बाद ही रोजगार कार्यालय से संपर्क करें।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook