ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : गौठान में कलेक्टर ने लगाई चौपाल, ज़मीन में चटाई बिछाकर कलेक्टर संग बैठे ग्रामीण

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 


समाधान तुंहर दुआर शिविर का लोगों से लिया फीडबैक, शिविर में तिरंगा पट्टा के अभिलेख दुरुस्त होने पर दीपक एवं हीरा साय ने श्रीफल भेंट कर कलेक्टर का किया धन्यवाद

कोरिया : कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने बुधवार को विकासखण्ड सोनहत दौरे के दौरान ग्राम पोड़ी स्थित गौठान में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधे संवाद किया। गौठान भ्रमण में कलेक्टर श्री शर्मा ने बैठने के लिए चटाई बिछी देखी तो कुर्सी हटाकर चटाई पर ही बैठ गए। ग्रामीणों ने भी कलेक्टर का सीधा सरल स्वभाव देख अपनेपन के भाव के साथ अपनी मांगे और आवश्यकताएं उनसे साझा की।

इसी बीच कलेक्टर श्री शर्मा ने गत दिनों पंचायत स्तर पर लगाए गए समाधान तुंहर दुआर शिविर के सम्बंध में लोगों से फीडबैक लिया। तब तिरंगा पट्टा प्रकरण के निराकरण पर हितग्राही दीपक गिरी एवं हीरा साय ने कलेक्टर को श्रीफल देकर उनको धन्यवाद दिया। लोगों के बीच बैठकर कलेक्टर एवं सीईओ ने गांव में विद्युत, जल, स्वास्थय सुविधाओं एवं आंगनबाड़ी केंद्रों तथा विद्यालयों की व्यवस्था जैसी अन्य आधारभूत आवश्यक सुविधाओं के संबंध में भी चर्चा की।

इस दौरान 99 वर्षीय बुजुर्ग श्री दूधनाथ ने कलेक्टर के समक्ष सोलर पंप लगवाने हेतु आवेदन किया जिसपर उन्होंने क्रेडा अधिकारियों को 1 सप्ताह के भीतर निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। दूधनाथ ने कलेक्टर श्री शर्मा को देसी अंदाज में लघुत्तम महत्तम के सूत्र सुनाए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत, एसडीएम सोनहत एवं खंड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook