ब्रेकिंग न्यूज़

जशपुर : स्वावलम्बन मास अभियान के तहत् दिव्यांग जनों का बनाया जाएगा विशिष्ट पहचान पत्र

   द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


स्वावलंबन रथ के माध्यम से कार्ड बनाने किया जा रहा प्रचार-प्रसार

जशपुर : कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रलालय (दिव्यांजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा तीन माह में दिव्यांगजनों के शत-प्रतिशत विशिष्ट पहचान पत्र बनाये जाने के निर्देश पर जिले समाज कल्याण विभाग को स्वावलम्बन मास अभियान का आयोजन कर जिले में उक्त लक्ष्य को शत् प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने जिले का समस्त जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय स्वावलम्बन मास के तहत निम्न दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

कलेक्टर श्री कावरे ने बताया कि जशपुर जिले को 22186 कुल दिव्यांगजनों का शत-प्रतिशत यूडीआईडी कार्ड बनाये जाने हेतु 01 अगस्त 2021 से 31 अगस्त 2021 तक की अवधि में स्वावलम्बन मास अभियान का आयोजन कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए किया जा रहा है।

उक्त अभियान के तहत जिला स्तर से 02 स्वावलम्बन रथ का संचालन किया जाएगा जो जिले के प्रत्येक जनपद पंचायत (शहरी एवं ग्रामीण) क्षेत्र के चिन्हांकित दिव्यांगजनों तक पहुंच करेगा। इस वाहन के साथ एक यूडीआईडी सहायक एवं एक कम्प्यूटर ऑपरेटर रहेंगे।

यह वाहन (स्वावलम्बन रथ) जनपद पंचायत क्षेत्रों में निर्धारित रोड मैप अनुसार भ्रमण करते हुए दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड के लिए जागरूक एवं प्रेरित करने संबंधी प्रचार-प्रसार कार्य के साथ -साथ यूडीआईडी कार्ड जारी करने हेतु दिव्यांग जनों का पंजीयन एवं उनके आवश्यक दस्तावेजों के ऑनलाईन, ऑफलाईन संकलन करने के लिए दिव्यांगजनों के घर-घर जाकर इस कार्य को सम्पन्न किया जाएगा।

स्वावलम्बन रथ (मोबाईल यूनिट) द्वारा उपरोक्त कार्य कोविड 19 के सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए किया जाएगा। इस कार्य के सफल क्रियान्वयन हेतु मोबाईल यूनिट के कार्य में ग्रामीण क्षेत्र की दशा में पंचायत सचित, वार्ड पंच (महिला-पुरूष) निगरानी एवं मुल्याकन समिति और उस ग्राम स्थित शाला का एक शिक्षक, मितानिन और उस ग्राम, क्षेत्र के नागरिक तथा शहरी क्षेत्र की दषा में आगनबाड़ी कार्यकर्ता (सयोजक) वार्ड की मितानिने, पार्षद, नगरीय निकाय स्तरीय निगरानी एवं मूल्योंकन समिति के सदस्य, क्षेत्र की शाला का एक शिक्षक, क्षेत्र का गणमान्य नागरिकों जोड़ा जाकर उनका सहयोग लिया जाएगा।

स्वावलम्बन रथ साउंड सिस्टम फ्लैक्स, बैनर पोस्टर ब्रोसर, हैण्ड बिल आदि से सुसज्जित रहेगा। स्वावलम्बन मास के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु समाचार पत्र, मीडिया, शासकीय विभागों के आयोजित कार्यक्रमों में प्रमुखता से सम्मिलित किया जाएगा। स्वावलम्बन मास के दौरान जनपद स्तर पर क्रियान्वयन समिति का गठन किया जाएगा और इस समिति द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में सरपंचों, पंचों एवं नगरीय निकायों में वार्ड पार्षदों से संपर्क, चर्चा अथवा बैठक कर उन्हें अभियान की जानकारी दी जाए।  प्रत्येक ग्राम,वार्ड में कोटवार के माध्यम से स्वावलम्बन मास की मुनादी कराई जाए।

स्वावलम्बन मास अभियान के अन्तर्गत की जाने वाली समस्त गतिविधियों का प्रतिवेदन, फोटोग्राफी अनिवार्यतः तैयार किया जाए। स्वावलम्बन रथ के साथ भ्रमण करने वाले सहायक एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर दिव्यांगों के पंजीयन के दौरान उनका पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ एवं आधार कार्ड की छायापतियों के साथ यूडीआईडी कार्ड हेतु निर्धारित प्रपत्र को भर कर दिव्यांग जनों के हस्ताक्षर सहित ऑनलाईन,ऑनलाईन संकलन करेंगे। स्वावलम्बन रथ के भमण के पश्चात संबंधित ग्रामीण क्षेत्र के सरपंच, सचिव शहरी क्षेत्र की दशा में पार्षद एवं ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा इस आशय का प्रमाण पत्र जिला स्तरीय निरीक्षण सह पर्यवेक्षण समिति अधया उप संचालक समाज कल्याण जशपुर को प्रेषित करेंगे कि उनके ग्राम,वार्ड में शत-प्रतिशत दिव्यांगजनों का यूडीआईडी पोर्टल में पंजीयन कराया जा चुका है।

स्वावलम्बन रथ द्वारा प्रतिदिन किये गये कार्य का प्रतिवेदन सांय 8 बजे तक अनिवार्यतः उप संचालक समाज कल्याण जशपुर के ई-मेल कचेूण्रंेीचनत/हउंपसण्बवउ के माध्यम से अनिवार्यतः उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि समाज कल्याण संचालनालय छ0ग0 के ई-मेल एवं विभागीय व्हाट्सअप ग्रुप में समय पर भेजा जा सकेगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook