ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित अमृतधारा महोत्सव 2021, पारम्परिक खेल, छत्तीसगढ़ी व्यंजन प्रतियोगिता तथा लोक कलाकारों द्वारा होंगी मनमोहक प्रस्तुतियां

 'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'


कोरिया: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 11 मार्च को विकासखंड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम पंचायत लाई में जिला प्रशासन द्वारा अमृतधारा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव में पारम्परिक खेल, छत्तीसगढ़ी व्यंजन प्रतियोगिता तथा लोक कलाकारों व स्थानीय कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी जायेंगी।

अमृतधारा महोत्सव के अवसर पर सविप्रा उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत विधायक श्री गुलाब कमरो के मुख्य आतिथ्य एवं संसदीय सचिव व बैकुण्ठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव की अध्यक्षता तथा विशिष्ट अतिथि मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह, नगरनिगम चिरमिरी महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल, जिला पंचायत सभापति श्रीमती उषा सिंह, जनपद अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति में महोत्सव सम्पन्न होगा।

अमृतधारा महोत्सव में स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा विभिन्न कलाओं में प्रस्तुति दी जायेगी। इनमें ग्राम पंचायत डोमनापारा के कलाकारों द्वारा लोक परंपरागत नृत्य, चिरमिरी की रैना घोष के द्वारा एकल नृत्य, लाई स्थित गुरूकुल इंटरनेशनल विद्यालय द्वारा शिव तांडव नृत्य, मनेन्द्रगढ़ से जसप्रीत कौर एवं साथियों के द्वारा भजन, प्रिया रानी एवं प्रिया शांति के द्वारा नन्द श्याम डांस और लोक कला मंच बुन्देली के कलाकारों द्वारा मनभावन प्रस्तुतियां पेश की जायेंगी। इसी प्रकार सरस्वती शिशु मंदिर, सरभोका द्वारा सरस्वती वंदना स्वागत गीत, कृष्णा एंड ग्रुप मनेन्द्रगढ़ द्वारा शिव तांडव नृत्य, मां दुर्गा दृष्टिहीन कल्याण समिति द्वारा भजन, कुमारी सौम्या श्रीवास्तव द्वारा भारत नाट्यम, गुरूकुल इंटरनेशनल विद्यालय लाई द्वारा सेमी क्लासिकल नृत्य, सुनील मानिकपुरी एंव ग्रुप द्वारा लोक मंच छत्तीसगढ़ी और नासिर एन्ड म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा सूफी गायकी की प्रस्तुत दोपहर 3 बजे से की जायेगी।

यहां से मिलेंगे महोत्सव स्थल तक जाने के लिए वाहन -
प्रशासन द्वारा आमजन के लिए महोत्सव स्थल तक जाने हेतु बस की व्यवस्था की गई है। 7 बसें अपने निर्धारित स्थलों से अमृतधारा महोत्सव स्थल तक जायेंगी। इनमें भगत सिंह तिराहा से 2 बसें, सेंट्रल बैंक के सामने से 2 बसें, सांई मंदिर के पास से 2 बसें तथा खेड़िया टाकीज के सामने से 1 बस रवाना होंगी। सभी वाहन सुबह 9 बजे निर्धारित स्थलों से रवाना होंगे और वापसी के लिए भी बसें उपलब्ध रहेंगी।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook