ब्रेकिंग न्यूज़

नारायणपुर : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय महिला जागृति शिविर का आयोजन

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'


नारायणपुर : जिला मुख्यालय स्थित ऑडिटोरियम में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय महिला जागृति शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम ने कहा की सभी महिलाओं को बधाई देते हुए आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया।
No description available.

उन्होंने कहा कि आज देश की नारी उच्च पदों पर, राजनीति  सहित अन्य  क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनिता मांझी ने कहा की आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही है। श्रीमती मालती नुरेटी ने कहा कि नारायणपुर के नक्सल क्षेत्र की महिलाएं सभी क्षेत्र में अपनी स्थान बना रही है।
No description available.

इस अवसर पर श्रीमती वेदबती पात्र, पूर्व अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद नारायणपुर, श्री अजय देशमुख, सांसद प्रतिनिधि, श्री अमित भद्र, पार्षद, डीएनके वार्ड, श्री विजय सलाम पार्षद, तहसील वार्ड, श्रीमती प्रमिला प्रधान, श्रीमती अनिता कोरेटी, श्रीमती ममता राठौर, श्रीमती जंयती जैन, पार्षद नगर पालिका परिषद नारायणपुर की उपस्थिति में कार्यक्रम  प्रांरभ करते हुए मां सरस्वती की छायाचित्र में दीप प्रज्वलित कर की गई
श्रीमती जागृति डी. ने कहा की नारायणपुर कि महिलाओं में आत्मविश्वास बहुत ज्यादा है तथा महिलाओं एवं बच्चों के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य क्षेत्र में विशेष कार्य किये जा रहें है।

श्रीमती श्रुति उपाध्याय ने कहा की नारायणपुर के अबूझमाड़ के महिलाओं की कला एवं संस्कृति देश के हर कोने में विख्यात है। श्री रविकांत, जिला महिला एवं बाल विकास विभाग नारायणपुर ने सभी महिलाओं को बधाई देते हुए कहा की कोविड़ - 19 के दौरान महिलाओं की विशेष योगदान रहा है जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण के क्षेत्र उल्लेखनीय कार्य के कारण ही जिले में आज कोविड़-19 की संख्या कम है। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook