ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : जिले में 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों का टीकाकरण प्रारंभ

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'


पहले दिन 123 लोगों का हुआ टीकाकरण

कोरिया : कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के लिए दूसरे चरण का टीकाकरण अभियान एक मार्च से प्रारंभ हो गया। कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने आज जिला चिकित्सालय में टीकाकरण अभियान का निरीक्षण किया। बैकुंठपुर स्थित जिला चिकित्सालय में सुबह 10.30 बजे से टीकाकरण प्रारंभ किया गया।
No description available.

जहां पहला टीका निवासी श्रीमति रेखा जायसवाल को लगाया गया। टीकाकरण से पूर्व पंजीयन की प्रक्रिया पूरी की गई और टीकाकरण उपरांत उन्हें आब्जर्वेशन में भी रखा गया।
No description available.
 
अस्पताल में उपस्थित 60 वर्ष से अधिक उम्र के श्री देवेंद्र कुमार, श्री राम प्रसाद, श्रीमती मोती देवी तिवारी, श्रीमती नमिता चक्रवर्ती, श्री भागीरथी तिवारी, श्री गुलाब चैहान ने भी टीका लगवाया।
No description available.

टीकाकरण के प्रथम दिन आज 1 मार्च को कुल 123 नागरिकों का टीकाकरण हुआ। जिसमें 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 61 हितग्राहियों का टीकाकरण किया गया।
No description available.
 
इसी तरह 45 से 59 आयु वर्ग के कोमार्बीड वर्ग में 62 हितग्राहियों का टीकाकरण किया गया। इस अवसर सीएमएचओ डाॅ. रामेश्वर शर्मा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिले में वैक्सीनेशन हेतु तीन साइट्स का चयन किया गया है जिनमें जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोमनहिल चिरमिरी तथा श्रीराम हॉस्पिटल मनेंद्रगढ़ शामिल हैं। लाभार्थियों को टीकाकरण सेशन साइट पर पहचान पत्र लाना आवश्यक है।

जो दस्तावेज मान्य होंगे, उनमें आधार कार्ड, ईपिक, एनपीआर स्मार्ट कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और पेंशन दस्तावेज फोटो सहित शामिल हैं। इसके अलावा 45 से 59 आयु वर्ग के पहले से किसी बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को सक्षम चिकित्सा अधिकारी से कोमार्बीड प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

शासकीय संस्थानों में कोविड-19 का टीकाकरण आम नागरिकों के लिए निशुल्क रहेगा एवं निजी चिकित्सा संस्थान श्रीराम अस्पताल में कोविड-19 का टीकाकरण शुल्क 250 रुपए प्रति डोस की दर से लिया जाएगा।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook