ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : कलेक्टर श्री राठौर ने देवगढ़ के देवस्थल का किया निरीक्षण

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

ग्राम पंचायत चिरगुडा अंतर्गत स्थित मोटल को ग्राम पंचायत पटना को अपने क्षेत्राधिकार में लेने तथा मरम्मत कर व्यवस्थित करने के निर्देश
 
कोरिया : कलेक्टर श्री एस.एन. राठौर ने गत बुधवार को विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत करहियाखांड के ग्राम नांदभान में देवगढ़ के देवस्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य कार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत भी उपस्थित रहे।
No description available.

कलेक्टर श्री राठौर द्वारा देवस्थल परिसर के चारों ओर पेवर ब्लाक रोड एवं समीप में स्थित तालाब के गहरीकरण एवं पचरी निर्माण का कार्य कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
No description available.
 
इसके साथा ही परिसर में स्वच्छ भारत मिशन व मनरेगा योजना से प्रगतिरत सामुदायिक शौचालय निर्माण के कार्य में प्रगति लाते हुए 5 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिये।
No description available.

इसके बाद कलेक्टर श्री राठौर ने ग्राम पंचायत टेमरी के प्राथमिक शाला एवं नवीन ग्राम पंचायत भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दोनो परिसर में फेंसिग एवं वृक्षारोपण कराने हेतु निर्देशित किया गया।
No description available.
 
साथ ही ग्राम पंचायत टेमरी के सामुदायिक मवेशी आश्रय स्थल निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया गया।
No description available.

ग्राम पंचायत पटना में मनरेगा योजनान्तर्गत निर्माणाधीन हाट बाजार शेड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान हाट बाजार के बगल में स्थित तालाब का सौन्दर्यीकरण एवं तालाब के चारो ओर फेंसिग कराने हेतु निर्देशित किया गया।

इसके साथ ही हाट बाजर परिसर में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग से निर्मित होने वाले दुकान सह शौचालय निर्माण कार्य के ड्रांईग डिजाइन में परिवर्तन कर उपर फ्लोर में भी दुकान निर्मित करने हेतु निर्देशित किया गया।
 
ग्राम पंचायत चिरगुडा अंतर्गत नेशनल हाइवे के बगल में स्थित मोटल को ग्राम पंचायत पटना को अपने क्षेत्राधिकार मे लेने तथा मरम्मत कर व्यवस्थित करने हेतु निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुण्ठपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।  

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook