ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : कलेक्टर श्री राठौर पहुंचे ग्राम मेंड्रा, मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण हेतु चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा



गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटकों को आकर्षित करने के विषय पर की चर्चा

कोरिया : कलेक्टर श्री एस.एन.राठौर गत गुरुवार को विकासखण्ड सोनहत के ग्राम मेंड्रा पहुंचे। यहां उन्होंने हसदेव नदी उद्गम स्थल मेंड्रा में स्थित भगवान शिव मंदिर परिसर में चल रहे सौदर्यीकरण व निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
No description available.

मंदिर परिसर को सुंदर एवं भक्तिमय रूप में सौंदर्यीकरण करने यहां मंदिर के सुंदर रंग-रोगन की कार्य योजना बनाई गई है। इसके साथ ही यहां सांस्कृतिक मंच निर्माण का कार्य भी किया जा रहा है।
No description available.

मेंड्रा में मुख्य सड़क से मंदिर तक सुगम सड़क निर्माण हेतु भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। मंदिर परिसर में आने वाले भक्तगण एवं पर्यटकों की सुविधा का विशेष ध्यान में रखते हुए  यहां सामुदायिक शौचालय का निर्माण भी किया जा रहा है, जिससे उन्हें परेशानी ना हो।
No description available.
 
विद्युत की निर्बाध व्यवस्था हेतु यहां सोलर पैनल की संख्या व क्षमता बढ़ाने हेतु भी कलेक्टर श्री राठौर द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
No description available.

यहां उन्होंने सोनहत में स्थित अन्य पर्यटन स्थलों की जानकारी देने हेतु बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए जिससे पर्यटकों को यहां के अन्य सुंदर एवं दर्शनीय स्थलों की जानकारी मिल सके।
No description available.
कलेक्टर श्री राठौर ने शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण सभी निर्माण कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिए है।
No description available.

इसके बाद कलेक्टर श्री राठौर ने गुरुघासीदास नेशनल पार्क में पर्यटकों को आकर्षित करने प्रवेश द्वार के सौंदर्यीकरण एवं इसके पास टूरिज्म रिसार्ट की तर्ज पर ठहरने की व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में राष्ट्रीय उद्यान संचालक श्री रामाकृष्णा से चर्चा की।
No description available.

उन्होंने कहा कि ट्राइबल टूरिज्म के रूप में यहां सुविधाएं एवं निर्माण कार्य किये जा सकते हैं जिससे जनजातीय धरोहर की छटा पर्यटकों को दिखाई दे। इसी तरह उन्होनें बालमगढ़ी पहाड़ पहुंचकर पर्यटकों की सुविधा हेतु जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
No description available.

इस अवसर पर गुरूघासी दास राष्ट्रीय उद्यान के संचालक, सोनहत के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
No description available.
 
No description available.

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook