ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : ’रायपुर एवं बिलासपुर खेल अकादमी में प्रवेश हेतु जिला स्तरीय सेलेक्शन ट्रॉयल सम्पन्न’
 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

’राज्य स्तरीय सेलेक्शन में शामिल होने हेतु 28 बालक-बालिकाओं के हुआ चयन’

कोरिया : बिलासपुर एवं रायपुर खेल अकादमी में प्रवेश हेतु जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय सेलेक्शन ट्रॉयल रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल, बैकुंठपुर के मिनी स्टेडियम में सम्पन्न हुआ। 16 एवं 17 फरवरी को हुए इस 2 दिवसीय सेलेक्शन ट्रायल में खिलाड़ियो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
No description available.

कोरिया जिले से राज्य स्तरीय सलेक्शन में सम्मिलित कराने हेतु एथलेटिक्स से बालक वर्ग में 12 बालकों का सेलेक्शन किया गया है जिसमें आर्यन राजवाड़े, शिवम सिंह, विकास कुमार, सत्य राम साहू, मुकेश, शिवम पोलाई, आशुतोष, आकाश मिश्रा, अमित सिंह, अनुराग पांडेय, शिव कुमार शामिल हैं।
No description available.
 
इसी तरह बालिका वर्ग में कैलास कुमारी, निशा सिंह, प्रिया सिंह, रौशनी राजवाड़े, तमेश्वरी, सत्यवती, गौरी, दिव्या नायक, उषा पैकरा, नेहा सोनवानी, लीलावती एवं माही मरकाम शामिल हैं।
No description available.

हॉकी हेतु बालक वर्ग में आर्यन राजवाड़े, देवर्ष सिंह, प्रियांशू एवं विवेक गुप्ता का चयन किया गया है। तीरंदाजी में निर्धारित मापदण्ड पूरा नहीं किए जाने के कारण किसी भी प्रतिभागी का चयन नहीं किया जा सका तथा हॉकी में भी बालिका वर्ग के द्वारा सहभागिता नही होने के कारण बालिकाओं का चयन नहीं किया जा सका।
No description available.

उल्लेखनीय है कि आगामी वित्तीय वर्ष से बिलासपुर एवं रायपुर में खेल अकादमी प्रारम्भ की जा रही है। यह सेंटर एक आवासीय खेल अकादमी होगी, जिसमे हॉकी, एथलेटिक्स, एवं तीरंदाजी के बालक बालिकाओं को खेल का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
 
No description available.

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook