ब्रेकिंग न्यूज़

 केंद्र सरकार पत्रकारों को मिलने वाली रेल रियायत को अविलंब लागू करें - रामनाथ विद्रोही ,राष्ट्रीय अध्यक्ष ,आईजेए !
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

पटना (बिहार ) : इंडियन जर्नलिस्ट असोसिएशन (आईजेए) की आज हुई ऑनलाइन बैठक में पत्रकारों ने केंद्र सरकार खासकर रेल मंत्री से की कि सभी मान्यता प्राप्त पत्रकारों को रेल यात्रा में मिलने वाली टिकट रियायत को अविलंब बहाल करे। लम्बे समय से पत्रकारों को रियायत से वंचित कर रखा गया है, जिससे पत्रकारों को अपने कार्य के लिए आने जाने में अधिक व्यय करना पड़ता है ,जो पत्रकारों के अधिकार का हनन है। बैठक में प्रधान मंत्री, रेलमंत्री और रेलवे बोर्ड को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया !

बैठक में सदस्यों ने मान्यता प्राप्त करने में होने वाली कठिनाई, पेंशन के आवेदन में परेशानी, पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागू करने , अखबार के प्रबंधन द्वारा मुफस्सिल पत्रकारों को सुख सुविधा से वंचित करने ,पत्रकार की हत्या /आपातकालीन स्थिति में भी प्रबंधन और सरकार द्वारा किसी प्रकार का मुआवजा या कोई राहत नहीं देने पर गंभीर चिंता व्यक्त की गयी। इसके लिए विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री सहित केंद्रीय गृहमंत्री ,सूचना मंत्री को लिखने समय लेकर मिलने का निर्णय हुआ !
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook