ब्रेकिंग न्यूज़

अवैध रूप से बिक्री करते थाना उरला क्षेत्र का निगरानी बदमाश दयानंद वर्मा गिरफ्तार
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

रायपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों,ं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट को अन्य राज्यों से आने वाले शराब की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से शराब की खरीदी-बिक्री करने वाले लोगों के संबंध में पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं प्रभारी ए.सी.सी.यू. सहित थाना प्रभारियों द्वारा इस संबंध में सूचना संकलन कर मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी जानकारी एकत्रित किए जा रहे है।

इसी क्रम में आज दिनांक 14.02.2024 को थाना उरला पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना उरला क्षेत्रांतर्गत नऊवा तालाब के पास, राजेन्द्र नगर उरला में एक व्यक्ति एक सफेद रंग का प्लास्टिक की बोरी में शराब बिक्री करने के लिये ग्राहक की तलाश मंे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी उरला के नेतृत्व में थाना उरला पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया एवं शराब खरीदने वाले पुलिस को देखकर भाग गये। टीम के सदस्यो के द्वारा पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम दयानंद वर्मा पिता बृजनंदन वर्मा उम्र 23 साल साकिन राजेन्द्र नगर उरला थाना उरला जिला रायपुर छ.ग. का होना बताया।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook