ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटे में 2,76,110 नए केस और 3,874 की मौत

एजेंसी 

नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 के मामलों में धीरे-धीरे कमी दर्ज की जा रही है. दूसरी लहर का पीक खत्म माना जा रहा है. गुरुवार की सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में 2,76,110 नए केस सामने आए हैं और इस अवधि में 3,874 की मौत हुई है. हालांकि, ये मामले बुधवार के मामलों से ज्यादा हैं. बुधवार को 2.67 लाख मामले आए थे.


कोरोना के ताजे आंकड़े- 

एक दिन में नए मामले: 2,76,110

एक दिन में मौतें: 3,874

COVID-19 के कुल मामले: 2,57,72,440

कुल एक्टिव मामले : 31,29,878

24 घंटों में टेस्टिंग : 20,55,010 (अब तक की सबसे ज्यादा टेस्टिंग)

24 घंटों में ठीक हुए मरीज :36,9,077

24 घंटों में वैक्सीनेशन : 11,66,090

कुल वैक्सीनेशन : 18,70,09,729

पॉजिटिविटी रेट :13.43%

पिछले 7 दिनों में कोविड के नए मामलों और मौतों के आंकड़े

19 मई : 267334, मौतें : 4529

18 मई : 263533, मौतें : 4329

17 मई : 2,81,386, मौतें : 4106

16 मई : 3,11170, मौतें : 4077

15 मई : 3,26,098, मौतें : 3890


14 मई : 3,43,144, मौतें : 4000

13 मई : 3,62,727, मौतें : 4120

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook