ब्रेकिंग न्यूज़

 सूरजपुर : रोका छेका के अंतर्गत पकड़े गये पषुओं को भेजा गया केषवनगर गौठान गौषाला

सूरजपुर 30 जून : मुख्यमंत्री के निर्देश पर 19 जून 2020 से प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों में ‘‘रोका-छेका-संकल्प अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत कोई भी आवारा पशु सड़क पर न घूमते पायें जाने पर उन्हें कांजी हाउस लेजाया जा रहा हैं। पशुओं के सड़क पर आवारा घूमने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। मुख्यमंत्री जी के इस महत्वपूर्ण योजना अंतर्गत नगरपालिका परिषद् सूरजपुर द्वारा प्रत्येक वार्ड का सर्वेक्षण कर वार्ड में निवासरत पशु पालकों के नाम एवं पालतू पशुओं की जानकारी एकत्रित की गई जिसमें समस्त वार्डो को मिलाकर 774 संकल्प पत्र भरवाया गया। उक्त संकल्प पत्र के माध्यम से पालतु पशुओं की संख्या 2929 प्राप्त हुई तथा पशु पालकों से निर्धारित संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर भी लिया गया साथ ही उन्हे समझाईस भी दी गई की वे अपने पालतु पशुओं को सड़क पर आवारा न घूमने दें। 

जिसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार भी न0पा0प0 सूरजपुर द्वारा किया गया। इसके बाद नगर पालिका परिषद् सूरजपुर द्वारा मुख्यमंत्री जी के रोका-छेका-संकल्प अभियान के तहत निकाय द्वारा विशेष अभियान चला कर सड़क पर आवारा घूम रहे 17 पशुओं को पकड़कर काऊ कैचर के माध्यम से कांजी हाउस मे रखा गया एवं 05 पशुओं को उनके मालिकों द्वारा नियमानुसार निर्धारित शुल्क जमा कर अपने साथ ले जाया गया। शेष 12 बचे पशुओं हेतु न0पा0प0 सूरजपुर द्वारा सूचना दी गई है, कि 30 जून तक पकड़े गए पशुओं के मालिक कांजी हाउस आकर कर निर्धारित शुल्क जमा कर अपना पशु ले जा सकते हैं। निर्धारित अवधि तक जिन पशुओं के मालिकों के द्वारा पषुओं को नही ले गया है उन्हें ग्राम केशवनगर स्थित गौशाला में भेज दिया गया है।  

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook