ब्रेकिंग न्यूज़

 सजधज्ज के तैयार हुआ जिले का मतदान केंद्र

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

सूरजपुर : तीसरे चरण  लोकसभा आम निर्वाचन 2024 मतदान दिवस के लिए जिले के  728 मतदान केंद्र मतदाताओं के लिए तैयार कर लिए गये है। जिसमें आदर्श मतदान केंद्र जहां प्रकृति को समर्पित नजर आएगा वहीं संगवारी मतदान केंद्र में महिला मोर्चा सम्भालेगी। सभी मतदान केंद्रों में पेयजल, छांव के लिए शेड, ओआरएस कॉर्नर और दिव्यांगजनो के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई। जिले में शा.उ.मा.वि. कन्या सूरजपुर, प्रा.शा. रजबहर, प्रा.शा.चंदौरा, प्रा.शा. जरही को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में और  शा.उ.मा.वि. कन्या विश्रामपुर, शा.उ.मा.वि. कन्या भटगांव, सेजेस प्रतापपुर को संगवारी मतदान केंद्र के रूप में मतदाताओं की प्रतिक्षा कर रहें है, जहां पहुंच कर मतदाताओं को निसंदेह अलग अनुभव प्राप्त होगा।

मतदान केंद्र में दिखेंगे सेल्फी जोन- मतदान केंद्र में आए मतदाताओं के लिए सेल्फी जोन बनाए गये है। जहां अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदाता सेल्फी ले सकेंगे, इसके साथ ही लोकतंत्र की निर्माण में सहभागिता का प्रदर्शन कर  सकेंगे  ।
 
एनएसएस व स्काउट मतदाता मित्र बनकर करेंगे सहयोग- मतदान केंद्र में आने वाले वृद्धजन, गर्भवती महिला व दिव्यांगजन के सहयोग के लिए एनएसएस व स्काउट के युवा मतदाता मित्र बनकर मतदान की प्रक्रिया में उनकी सहयोग करेंगेे। जिसके लिए जिले से 647 एनएसएस व स्काउट गाइड को दायित्व सौंपा गया है।

वृद्ध व दिव्यांगजनो के लिए मतदाता रथ- इस बार जिले के वृद्ध (85 प्लस) व दिव्यांगजन मतदाताओं को मतदान केंद्र पहुंचने में सुविधा हो इसके  लिए निशुल्क परिवहन व्यवस्था की गई, जिसे मतदाता रथ का नाम दिया गया है। इसके लिए आपको 1950 नंबर डायल कर अपनी बुकिंग करानी है। इसके साथ ही एनयूएलएम सूरजपुर की सीआरपी द्वारा वृद्ध एवं दिव्यांगजनों को मतदान रथ के लिए पंजीयन भी कराया जा रहा है, प्राप्त अंतिम जानकारी के अनुसार लगभग 100 लोगों द्वारा मतदान रथ का पंजीयन करा लिया गया है।
   
 जिले में कुल 728 मतदान केंद्र है। जिसमें 53 शहरी व 675 ग्रामीण मतदान केंद्र स्थापित है। इन मतदान केंद्रों में 15 आदर्श, 25 संगवारी, 03 दिव्यांग प्रबंधित व 13 युवा प्रबंधित मतदान केंद्र शामिल है।
 

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook