ब्रेकिंग न्यूज़

 वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम से ज़िले के 375 मतदान केंद्रों पर रखी जा रही पैनी नज़र

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

सामान्य प्रेक्षक ने भी काफ़ी देर रुक कर की निगरानी
 
बेमेतरा : जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में  बनाये गये लाइव वेबकास्टिंग नियंत्रण कक्ष (वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम) जहां से जिले के 50% (375) मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग किया जा रहा है। जिन पर कंट्रोल रूम सतत् निगरानी रखी जा रही है। सामान्य प्रेक्षक श्री एस बी शेट्टीनावर (आईएएस) ने की जा रही निगरानी का  निरीक्षण एवं अवलोकन किया गया । 

उन्होंने कहा कि अर्बन एवं रूरल मतदान केंद्र, आदर्श मतदान केन्द्र,संगवारी मतदान केंद्र, दिव्यांग मतदान केंद्र के अलावा क्रिटिकल मतदान केंद्रों में जहाँ जहाँ वेबकास्टिंग किया जा रहा है।उन पर ख़ास निगरानी रखें। बेमेतरा ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र 68 साजा, 69 बेमेतरा और 70 नवागढ़ में मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए इस बार ज़िले  में 375 मतदान केंद्रों की लाइव वेबकास्टिंग की  गतिविधियां देखी और जानकारी ली। उनके साथ लायज़निंग ऑफिसर कार्यपालन अभियंता जलसंसाधन श्री चन्द्रशेखर  शिवहरे साथ थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook