ब्रेकिंग न्यूज़

 सूरजपुर : श्रम मित्र नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित
 
सूरजपुर 29 जून : श्रम पदाधिकारी सूरजपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार छ.ग. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल रायपुर के अधिसूचना क्र. 104 तिथि 07 फरवरी 2020 तथा संषोधित अधिसूचना क्र. 106 तिथि 22 जून 2020 के परिपालन में मण्डल द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पंजीकृत श्रमिकों का सरलता एवं सुगमता पूर्वक उपलब्ध करानें तथा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के उद्देष्य से प्रत्येक जनपद पंचायत, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों से 5-5 श्रम मित्र जिसमें 2 महिला अनिवार्य रुप से मनोनीत की जानी है। मनोनीत श्रम मित्रों को पंजीयन एवं योजनाओं के आवेदन पर प्रति आवेदन प्र्रोत्साहन भत्ता देय होगा। जिस हेतु जिले के जनपद पंचायत व नगरीय निकाय के 8 वीं पास पंजीकृत निर्माणी श्रमिक (महिला एवं पुरुष) से आवेदन आमंत्रित किए जाते है।

श्रम मित्र के आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज फोटो, अंकसूची (8वी, 10वी), निर्माणी श्रमिक का पंजीयन कार्ड, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र संलग्न कर 30 जून 2020 से 15 दिवस के भीतर श्रम पदाधिकारी कार्यालय सूरजपुर जिला- सूरजपुर (छ.ग.) में कार्यालयीन दिवस एवं समय में जमा कर सकते है। डाक द्वारा प्रेषित आवेदन स्वीकार नही किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया संबंधी सूचना व आवेदन पत्र का प्रारुप कार्यालय के सूचना पटल पर प्रदर्शित किया गया है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook