ब्रेकिंग न्यूज़

 सूरजपुर : स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह ने किया कोदो बीज एवं सहायक यंत्रों का वितरण
सूरजपुर : कल क्षेत्र के दौरे में आए डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम मंत्री, स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक ,सहकारिता विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आदिवासी महिला समूह को परियोजना अंतर्गत चयनित ग्राम सोनगरा में कोदो बीज एवं सहायक यंत्रों का वितरण किया गया। 

इस अवसर पर मंत्री डॉ. टेकाम ने कहा कि आदिवासी महिला समूहों को  कोरोना  काल में आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना राजीव गांधी किसान न्याय योजना का शुरुआत किया गया है। जिसमें धान के अलावा मक्का, कोदो, कुटकी,  मूंगफली एवं गन्ना का खेती कर रहे कृषकों को प्रति एकड़ 10 हजार रुपए प्रदान किया जाएगा।  क्षेत्र के कृषि विस्तार अधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा कृषकों  को अधिक से अधिक लाभ मिल सके इसके लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है।     
       
इस दौरान एसडीएम श्री सी.एस. पैकरा, तहसीलदार श्री राधेश्याम तिर्की, उप संचालक कृषि के.सी कोसले, जनपद सीईओ मोहम्मद निजामुद्दीन, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री अनिल चतुर्वेदी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook