ब्रेकिंग न्यूज़

 सूरजपुर : एकलव्य आदर्ष आवासीय विद्यालय षिवप्रसादनगर के 10वीं एवं 12वीं के छात्रों द्वारा अधिक अंक अर्जित कर उत्तीर्ण होने पर सहायक आयुक्त एवं संस्था के प्राचार्य ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं

सूरजपुर 27 जून : सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सूरजपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किया गया। जिसके अनुसार आदिवासी विकास विभाग द्वारा विकासखण्ड भैयाथान में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिवप्रसादनगर में वर्ष 2019-20 में कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत तथा कक्षा 12वीं परीक्षा परिणाम 97.92 प्रतिशत रहा, कक्षा 10 वीं में अध्ययनरत 55 विद्यार्थियों में 55 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होकर सफलता प्राप्त की साथ ही 4 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये। छात्र संजय पैकरा ने सर्वाधिक 92.5 प्रतिशत अंक अर्जित किया, इसी प्रकार कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत 48 विद्यार्थियों में से 47 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की छात्र राजकमल पैकरा ने 80.80 प्रतिशत अंक अर्जित किया। जिसके लिये सहायक आयुक्त एवं संस्था के प्राचार्य ने छात्रों को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook