ब्रेकिंग न्यूज़

 सूरजपुर : जिला न्यायालय सूरजपुर परिसर में ई-फाईलिंग सम्पर्क क्रांति सहायता केन्द्र का किया गया शुभारंभ
सूरजपुर 26 जून : जिला न्यायालय सूरजपुर में जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर श्री हेमंत सराफ के हाथों फीता काट कर ई-फाईलिंग सम्पर्क क्रांति सहायता केन्द का शुभारंभ किया गया। कोरोना महामारी के बढ़ते क्रम को देखते हुए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशन में अधिवक्ताओं की सुरक्षा को देखते हुए ई-फाईलिंग सम्पर्क क्रान्ति सहायाता केन्द्र की स्थापना राज्य के समस्त न्यायालयों में संचालित की जा रही है। ई-फाईलिंग तथा वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से अधिवक्ता अपने धर से ही बेल, सूपुर्दनामा हेतु ई मेल के माध्यम से आवेदन कर विडियों कान्फ्रेसिंग के माधयम से सुनवाई कर सकते हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्थापित ई-फाईलिंग सम्पर्क क्रांति सहायाता केन्द्र के माध्यम से अधिवक्ताओं को दस्तावेजों की स्कैनिंग, स्कैन दस्तावेजों को ई मेल करना तथा विडियों कान्फ्रेसिंग करने हेतु सहायाता एवं जानकारी प्रदान किया जायेगा। उद्घाटन समारोह में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रभारी सचिव श्रीमती छाया सिंह एवं अधिवकतागण उपस्थित रहे। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook