ब्रेकिंग न्यूज़

 सूरजपुर : वर्षा ऋतु में फैलने वाली बीमारियों के नियंत्रण हेतु कलेक्टर ने किया विकासखंड स्तरीय दल का गठन
सूरजपुर 26 जून : जिले में वर्षा ऋतु में फैलने वाली संक्रामक बीमारी जैसे मलेरिया, डायरिया, वायरलबुखार आदि के रोकथाम हेतु तथा सर्पदंश से प्रभावित व्यक्तियों को तत्काल चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराने हेतु कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के द्वारा दल का गठन किया गया है। गठित दल में समस्त विकासखंडों के लिए संबंधित विकासखण्ड के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अध्यक्ष एवं सदस्य में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास ( अपने कार्यक्षेत्रअन्तर्गत ), परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना, मण्डल संयोजक एवं विकास खंड चिकित्सा अधिकारी को सम्मिलित किया गया है।

कलेक्टर ने गठित दल को ग्राम स्तर पर पदस्थ अपने-अपने विभागीय अमले से सतत् सम्पर्क में रहने एवं जिस क्षेत्र से भी संक्रामक बीमारी फैलने अथवा सर्पदंष की सूचना प्राप्त होगी वहां त्वरित कार्यवाही करते हुए आवष्यक चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने के साथ-साथ उसकी सूचना कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तत्काल दिये जाने निर्देषित किया है जिससे जिला स्तर से चिकित्सक दल अथवा दवाईयों की आपूर्ति कर बीमारी को त्वरित नियंत्रित किया जा सके। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook