ब्रेकिंग न्यूज़

 सूरजपुर : अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन, हरी झण्डीदिखाकर जन जागरूकता रथ को किया गया रवाना

नशा से दूर रहने का लिया गया संकल्प

सूरजपुर 26 जून : अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.एस. सिंह के मार्गदर्शन में आज 26 जून 2020 को अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर जन जागरूकता हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. शशि तिर्की, जिला नोडल मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम डॉ. राजेश पैकरा, जिला नोडल राष्ट्रीय तम्बाकूू नियंत्रण कार्यक्रम डॉ. दीपक सिंह मरकाम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. अनिता पैकरा, अस्पताल सलाहकार श्री निलेश गुप्ता, श्री सी. महेश्वरी, श्री शुभम अग्रवाल जिला सूरजपुर के द्वारा हरी झण्डीदिखाकर जन जागरूकता रथ को रवाना किया।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. राजेश पैकरा एंव डॉ. दीपक मरकाम के द्वारा उपजेल जिला सूरजपुर एवं संयुक्त जिला कार्यालय भवन में जाकर नशा से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कहा कि हम सभी को नषा से दूर रहने के लिए संकल्प लेना चाहिए और स्वयं जागरुक होकर दूसरों को भी व्यापक-प्रचार प्रसार कर नषा से दूर रहने के लिए प्रेरित करना चाहिए। 

उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने, अपने परिवार में हर्षोल्लास रखने तन, मन, धन को सुदृढ़ बनाने, पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सभी वर्ग के व्यक्तियों में नशापान के दुष्परिणामों को प्रचारित कर यथा संभव नशा पीडितो से व्यक्तिगत संपर्क कर उन्हें नशामुक्ति के लिए प्रेरित करने हेतु जिला चिकित्सालय सूरजपुर समस्त विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, संयुक्त जिला कार्यालय भवन एंवउपजेल सूरजपुर में संकल्प पत्र भरवाकर नशा न करने एंव व्यक्तिगत संपर्क कर उन्हे नशामुक्ति के लिए प्रेरित करने की सलाह दी गई।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook