ब्रेकिंग न्यूज़

सूरजपुर : प्राकृतिक आपदा पीडित 08 हितग्राही को 32 लाख रूपए की राशि स्वीकृत

सूरजपुर 25 जून : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशन में अपर कलेक्टर श्री एस.एन. मोटवानी से प्राप्त जानकारी अनुसार प्राकृतिक आपदा पीड़ित के 08 हितग्राहियों के परिजनों व निकटतम वारिषों को राहत राषि करीब 32 लाख रूपये की स्वीकृती दी गई है। 

जिसमें विकासखण्ड रामानुजनगर ग्राम पस्ता से मृतिका बाजो पति स्व. सुधारन जाति गोंड की मृत्यु 18 दिसंबर 2015 को कुआं के पानी में गिरनें से मृत्यु होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतिका के निकटतम वारिस उसकी पुत्र गिरधारी,देवनारायण,शंकर को, ग्राम परषुरामपुर से मृतिक रामपति पति सत्यनारायण जाति गोंड़ की मृत्यु 11 दिसंबर 2017 को कुआं के पानी में डूबने से होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतक के निकटतम वारिस उसके पति सत्यनारायण को, ग्राम परषुरामपुर(माझापारा) की मृतिका रामकली पति हरि प्रसाद जाति गोंड़ की मृत्यु 21 फरवरी 2019 को कुआ के पानी में डुबने से मृत्यु होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतिका के निकटतम वारिस उसके पति हरिप्रसाद को, ग्राम तेलसरा से मृतक खेम सिंह पिता अमर सिंह जाती गोंड़ की मृत्यु 29 जुलाई 2019 को जहरीले सर्प के काटने से मृत्यु होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतक के निकटतम वारिस उसके पिता अमर सिंह को, ग्राम पतरापाली से मृतक शोभनाथ सिंह आत्मज स्व. बलीराम जाति गोंड़ की मृत्यु 16 दिसंबर 2018 को कुआं के पानी मे डूबने से मृत्यु होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतक के निकटतम वारिस उसकी पत्नी शांतादेवी को, ग्राम गोपीपुर से मृितका सुमेर बाई पति बिगन राम जाति रजवार की मृत्यु 04 सितंबर 2019 को आकाषीय बिजली गाज मारने से मृत्यु होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतक के निकटतम वारिस उसके पति बिगनराम को, विकासखण्ड सूरजपुर ग्राम रामनगर से मृतक गनपत आत्मज षिवबचन जाति गोंड़ की मृत्यु 09 जून 2019 को कुआं के पानी में डूबने से मृत्यु होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतक के निकटतम वारिस उसकी माता श्रीमती मुन्नी सिंह, पुत्री और पुत्र सुनीता,आकाष,जयसिंह को, विकासखण्ड भैयाथान ग्राम बुदिंया से मृतिका सोनमेत पति रामदेनी जाति गोंड़ की मृत्यु 18 अक्टूबर 2018 को कुआ के पानी में डूबने से होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतक के निकटतम वारिस उसके पति रामदेनी को, चार-चार लाख रूपये आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत किया गया है। यह राशि आबंटन की प्रत्याशा में मांग संख्या 58 शीर्ष 2245 प्राकृतिक आपदा राहत के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 में आबंटन की प्रत्याशा में विकलनीय होगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook